राष्ट्रीय परिसंघ के जिलाध्यक्ष सतीश वानखेड़े ने जिला सूरजपुर में हुए छात्र का रेप व हत्या पर कड़ी कार्यवाही हेतु बस्तर कलेक्टर को राज्य्पाल के नाम दिए ज्ञापन




जगदलपुर। शिक्षक के पद को किया शर्मसार छात्रा के साथ किया दुष्कर्म और हत्या, वही पूरे भारतवर्ष में जहां शिक्षकों को बड़े सम्मान की नजर से देखा जाता है ! वही ग्राम जहरी, तहसील प्रतापपुर, जिला सूरजपुर के अरुण पांडे ने अपने ही छात्रा को परीक्षा में पास कराने के नाम पर प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर किया ! छात्रा के द्वारा जब विरोध किया गया तो बलपूर्वक उसका दुष्कर्म कर हत्या कर दी है ! ऐसे शिक्षक जिनके कारण आज पूरे भारतवर्ष में छात्राएं शैक्षणिक संस्थानों में भी सुरक्षित नहीं है ! ऐसे व्यभिचारी शिक्षक के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए ऑल इंडिया परिसंघ द्वारा आज कलेक्टर ऑफिस जगदलपुर में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए और अपराधी शिक्षक को जल्द से जल्द फांसी देने के लिए कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया !
मुख्यरूप से उपस्थित :- जिलाध्यक्ष सतीश वानखेड़े, उपाध्यक्ष मनीष गढ़पाले, महासचिव विक्रम लहरे, प्रवक्ता सुभाष मेश्राम, प्रदीप भारती, मनोज दास, सूरज सागर, जगमत सिंह, अमन नायक, मनीष बघेल, महेंद्र पांडे, शिवा मिश्रा, प्रियंक, सुभम सिंह, प्रदीप बघेल, विकास, दीपक कॉवरे, राहुल, शिवं सिंह, !