मो.शोएब अंसारी शोध उपाधि से सम्मानित




जगदलपुर। जगदलपुर शहर के शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ग्रंथपाल के पद पर पदस्थ मो. शोएब अंसारी को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा शोध उपाधि प्रदान की गयी है।
डॉ अंसारी ने ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्राध्यापक प्रो. आदित्य त्रिपाठी के मार्गदर्शन में 'डेवलपिंग नीड बेस्ड इनफार्मेशन सिस्टम फ़ॉर वीवर कम्युनिटी' (बुनकर समुदाय के लिए आवश्यकता आधारित सूचना प्रणाली का विकास) विषय पर शोध कार्य किया। उन्होंने विश्वप्रसिद्ध बनारसी साड़ी के बुनकरों के सूचना खोज व्यवहार एवं उनके द्वारा उपयोग किये जा रहे सूचना स्रोतों का अध्ययन किया। अपने शोध में उन्होंने पाया कि बुनकर समुदाय अभी भी पारंपरिक सूचना स्रोतों पर निर्भर है तथा उन्हें सही सूचनाएं समय पर उपलब्ध नही होती है। सूचना के अभाव में मध्यस्थ तथा दलालों द्वारा उनका आर्थिक शोषण किया जाता है। उन्होंने बुनकरों की सूचना आवश्यकता का अध्ययन कर उनके लिए एक इनफार्मेशन सिस्टम का निर्माण किया। इस इनफार्मेशन सिस्टम द्वारा बुनकर समुदाय अपनी आवश्यकता अनुसार सूचना का खोज कर सकता है। विषय विशेषज्ञों ने उनके शोध कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इसे एक प्रयोज्य शोध बताया।
डॉ अंसारी ने स्नातक तथा स्नातकोत्तर की उपाधि भी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। उनके शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं तथा उन्होंने 3 पुस्तकों का संपादन किया है। विभिन्न शोध संगोष्ठियों में उन्होंने विषय विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान दिया तथा शोध पत्र का वाचन भी किया।
उनको शोध उपाधि मिलने पर शहर के बुद्धिजीवियों, साहित्यप्रेमी तथा अकादमिक जगत के लोगों ने बधाई दी।
वर्तमान में वे लाला जगदलपुरी केंद्रीय ग्रंथालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं।