LIC Saral Pension Plan: पेंशन को लेकर बड़ी अपडेट! अब 40 की उम्र में भी लें सकते है ₹50 हजार तक पेंशन, LIC ने लॉन्च की शानदार पॉलिसी, जानें- प्लान की डिटेल्स...
LIC Saral Pension Plan: Big update regarding pension! Now even at the age of 40, you can get pension up to ₹ 50 thousand, LIC has launched a great policy, know the details of the plan... LIC Saral Pension Plan: पेंशन को लेकर बड़ी अपडेट! अब 40 की उम्र में भी लें सकते है ₹50 हजार तक पेंशन, LIC ने लॉन्च की शानदार पॉलिसी, जानें- प्लान की डिटेल्स...




LIC Saral Pension Plan :
नया भारत डेस्क : अब पेंशन (Pension) पाने के लिए आपको 60 साल तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. ज्यादातर लोग एलआईसी में निवेश इसलिए करते ताकि अपना भविष्य सुरक्षित कर सकें. ज्यादातर नौकरीपेशा लोगों को रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम को लकेर चिंता होती है. ये परेशानी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले लोगों को अधिक होती है क्योंकि उन्हें पेंशन नहीं मिलती. उनके पास रेगुलर इनकम नही होती, जो उनके रोजमर्रा के खर्चों को सैलरी की तरह पूरा कर सके. एलआईसी जीवन सरल (LIC Jeevan Saral) एक ऐसी ही योजना है. इसमें निवेशक के पास प्रीमियम के पेमेंट से लेकर अमाउंट चुनने का विकल्प होता है. इसमें निवेशक 40 साल से 80 साल उम्र में निवेश कर सकते हैं. (LIC Saral Pension Plan)
कौन खरीद सकता है पेंशन प्लान?
एलआईसी सरल पेंशन प्लान को 40 साल की उम्र से लेकर 80 साल की उम्र वाले खरीद सकते हैं. इस स्कीम को आप अकेले या पति-पत्नी साथ मिलकर भी ले सकते हैं. पॉलिसीधारक इस पॉलिसी को शुरू होने की तारीख के छह महीने बाद कभी भी सरेंडर कर सकते हैं. वहीं अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को निवेश की राशि वापस लौटा दी जाती है. (LIC Saral Pension Plan)
मिनिमम निवेश कितना?
एलआईसी सरल पेंशन प्लान में आप कम-से-कम 12,000 रुपये सालाना की Annuity खरीद सकते हैं. इस स्कीम में निवेश के लिए कोई भी अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है. कोई भी व्यक्ति इस प्लान के तहत एक बार प्रीमियम भरने के बाद सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर पेंशन पा सकता है. साथ ही इस पॉलिसी को खरीदने पर आपको लोन की सुविधा भी मिलेगी. सरल पेंशन योजना के तहत पॉलिसीधारक छह महीने के बाद लोन भी ले सकते हैं. सरल पेंशन स्कीम में जितनी आपको पेंशन मिलनी शुरू होती है, उतनी ही रकम आपको पूरी जिंदगी मिलती रहेगी. (LIC Saral Pension Plan)
रिटायरमेंट के बाद के लिए प्लान :
एक तरह से देखें, तो ये स्कीम रिटायरमेंट के बाद की इनवेस्टमेंट प्लानिंग में फिट बैठती है. मान लीजिए कि कोई भी व्यक्ति हाल ही में रिटायर हुआ है. अगर वह रिटायरमेंट के दौरान मिले पीएफ फंड और ग्रेच्युटी से मिले पैसे को इसमें निवेश कर सकता है.
वह इस एकमुश्त निवेश से एन्युटी (Annuity) खरीद सकता है. LIC Calculator के हिसाब से अगर कोई भी 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये की Annuity खरीदता है, तो उसे हर महीने 12,388 रुपये राशि पेंशन के रूप में मिलेगी. इस प्लान को ऑनलाइन खरीदने के लिए आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर विजिट कर सकते हैं. (LIC Saral Pension Plan)
महत्वपूर्ण लिंक |
||||||||||
अधिसूचना डाउनलोड करें |
यहां क्लिक करें |