अधूरे सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण से परेशान लखनपुर व्यापारी एवम आम नागरिक
Lakhanpur businessmen and common citizens troubled by incomplete road construction and drain construction




लखनपुर -चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला महामंत्री सौरभ अग्रवाल ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए अपील किया हैं की लखनपुर अग्रसेन चौक से बंधा मुख्य मार्ग तक अधूरे एवम जर्जर सड़क निर्माण एवम नाली निर्माण को जल्द से जल्द ठेकेदार के द्वारा पूर्ण करने की मांग किया हैं । बतादे कई सालो से वहा के रहने वाले लोग एवम व्यापारी काफी परेशान हैं । जगह जगह पानी जमा रहता हैं ।साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठान मैं ग्राहक को आने जाने में काफी तकलीफ होता हैं। व्यापार को काफी नुकसान हो रहा हैं। ऐसे मैं हमेशा उस रोड मैं जाम लगा रहता हैं और गाडियां फसते रहता हैं । उसी रोड मैं सेंट्रल बैंक होने से हमेशा गांव से आए लोगो का भीड़ रहता हैं साथ ही बुधवार बाजार भी उसी रोड मैं लगता हैं जिसमे हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती हैं। बंधा कटिंडा लोसंगी एवम अन्य गांव के मुख्य मार्ग होने की वजह से आस पास के ग्रहमीन लोगो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा हैं । अगर यही स्तिथि बनी रही तो व्यापारियों को काफी नुकसान होगा आवेदन की प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी उदयपुर एवम लखनपुर महोदया नगर पंचायत अध्यक्ष एवम सीएमओ एंवम थाना प्रभारी को प्रस्तुत किया गया।