Gyanvapi Masjid Case: सर्वे के दौरान 12 फीट 8 इंच लंबा शिवलिंग मिलने का दावा.... तस्वीरें आईं सामने.... वजूखाना-शौचालय शिफ्ट करने की याचिका.... एक और कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने की भी मांग.... देखें वायरल PHOTO-VIDEO.....
Gyanvapi Masjid Survey, Gyanvapi Masjid Case, Gyanvapi masjid news, shivling viral video photo नयाभारत डेस्क। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन तक चले सर्वे का काम खत्म हो गया। हिंदू पक्ष ने शिवलिंग की तस्वीरों को साझा कर दावा किया है कि ये तस्वीरें ज्ञानवापी मस्जिद में कुएं के अंदर के शिवलिंग की हैं। बता दें, इलाके को वाराणसी कोर्ट के आदेश के बाद सील कर दिया है। हिंदू पक्ष के वकील ने शिवलिंग के बारे में बात करते हुए कहा, ज्ञानवापी मस्जिद के वजुखाने में 12 फीट 8 इंच का शिवलिंग मिला है। उन्होंने कहा कि शिवलिंग नंदीजी के सामने है जहां पूरा पानी निकालकर देखा गया।




Gyanvapi Masjid Survey, Gyanvapi Masjid Case, Gyanvapi masjid news, shivling viral video photo
नयाभारत डेस्क। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन तक चले सर्वे का काम खत्म हो गया। हिंदू पक्ष ने शिवलिंग की तस्वीरों को साझा कर दावा किया है कि ये तस्वीरें ज्ञानवापी मस्जिद में कुएं के अंदर के शिवलिंग की हैं। बता दें, इलाके को वाराणसी कोर्ट के आदेश के बाद सील कर दिया है। हिंदू पक्ष के वकील ने शिवलिंग के बारे में बात करते हुए कहा, ज्ञानवापी मस्जिद के वजुखाने में 12 फीट 8 इंच का शिवलिंग मिला है। उन्होंने कहा कि शिवलिंग नंदीजी के सामने है जहां पूरा पानी निकालकर देखा गया।
वकील ने बताया कि पड़ताल के दौरान जब शिवलिंग देखा गया तो आसपास के लोग झूम उठे और उन्होंने हर-हर महादेव के नारे लगाए। सर्वे के लिए आई टीम ने प्राचीन कुएं की वीडियोग्राफी के लिए अंदर वाटर प्रूफ कैमरा डाला था। तीन दिनों के सर्वे में ज्ञानवापी मस्जिद में तहखाने से लेकर गुंबद और पश्चिमी दीवारों की वीडियोग्राफी हुई। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बीच आज कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश होनी है। रिपोर्ट को लेकर अभी कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। इस बीच सरकारी वकील ने मंगलवार को याचिका दायर करके एक और कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने की मांग की है।
इसके साथ ही वजूखाने और शौचालय को शिफ्ट करने की मांग की गई है। ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन तक सर्वे का काम चला। तीन दिनों में की गई ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर सर्वेक्षण की रिपोर्ट आज किसी भी सूरत में पेश नहीं की जा सकेगी। यह दावा एडवोकेट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने किया है। उन्होंने कहा कि आज रिपोर्ट नहीं पेश की जाएगी, उसके लिए 3 दिन का समय मांगा जाएगा। लेकिन स्पेशल एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह ने यह कह करके सस्पेंस पैदा कर दिया कि आज ही रिपोर्ट पेश की जा सकती है।
तो वहीं अजय प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग 10 घंटे की वीडियोग्राफी, 1500 फोटोग्राफ है, इस वजह से 3 दिन की सर्वेक्षण रिपोर्ट को आज अदालत के समक्ष पेश कर पाना कठिन है, हम शुक्रवार तक का समय मांग सकते हैं। ज्ञानवापी परिसर में चले तीन दिन तक सर्वे के बाद आज इस पूरे मामले की रिपोर्ट को कोर्ट में देना था, मगर रिपोर्ट तैयार नहीं होने की वजह से कोर्ट कमिश्नर आज मियाद बढ़ाने की मांग कर सकते हैं। इस पर मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि आज कोर्ट ने रिपोर्ट मांगी थी उनको आज रिपोर्ट देनी चाहिए।