7th pay Commission, DA Hike : कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए Good News, विभाग ने जारी किए आंकड़े, इतने प्रतिशत बढ़ेगा DA, अन्य भत्ते की दरें होगी संशोधित…

कर्मचारियों पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उनके महंगाई भत्ते में जल्द इजाफा देखने को मिलेगा। इसके लिए जल्द आदेश जारी किए जाएंगे। साथ ही अन्य भत्तों की दरों को भी संशोधित किया जाएगा।

7th pay Commission, DA Hike : कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए Good News, विभाग ने जारी किए आंकड़े, इतने प्रतिशत बढ़ेगा DA, अन्य भत्ते की दरें होगी संशोधित…
7th pay Commission, DA Hike : कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए Good News, विभाग ने जारी किए आंकड़े, इतने प्रतिशत बढ़ेगा DA, अन्य भत्ते की दरें होगी संशोधित…

7th pay Commission, DA Hike, DA-HRA Rates Revised : केंद्रीय कर्मचारी सहित पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। उनके महंगाई भत्ते पर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल उन्हें चार फीसद महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। इसके लिए आंकड़े तय हो गए हैं। दरअसल लेबर मिनिस्ट्री द्वारा एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। मई के आंकड़े जारी होने के बाद यह तय हो गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 4 फीसद बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्हें 46 फीसद महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा।

मई AICPI आंकड़े जारी 

बता दे कि वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसद की दर से महंगाई भत्ता उपलब्ध कराया जा रहा है। मई में एक बार फिर से एआईसीपीआई आंकड़े में वृद्धि देखी गई है। मई 2023 के लिए एआईसीपीआई CPI-IW में आंकड़े 0.5 पॉइंट की बढ़ोतरी  रिकॉर्ड किए गए हैं। जिसके साथ ही यह बढ़कर 134.7 हो गए हैं। इस विधि के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आगामी छमाही के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसद का इजाफा तय माना जा रहा है।

 

DA में 46% की वृद्धि का पूर्वानुमान

इससे पहले अप्रैल तक के एआईसीपीआई आंकड़े के तहत 134.2 पॉइंट के साथ महंगाई भत्ते में वृद्धि का स्कोर 45.06 रहा था। वही मई के आंकड़े में हुई वृद्धि से महंगाई पति का प्रतिशत बढ़कर 45.57% हो गया है। ऐसे में 46% की वृद्धि का पूर्वानुमान है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।

बता दें कि वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42% का लाभ दिया जा रहा है। जनवरी से जून 2023 के लिए यह आंकड़े हैं। हालांकि सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाती है जनवरी और जुलाई 6 के लिए महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाता है। वहीं एक करोड़ से अधिक कर्मचारी और पेंशनरों को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का लाभ दिया जाता है।

महंगाई भत्ते की दर बढ़कर 46% हो जाएगी

अनुमान जताया जा रहा था कि अगली छमाही के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसद का इजाफा किया जा सकता है।जिसके साथ ही महंगाई भत्ते की दर बढ़कर 46% हो जाएगी। इसके लिए मई तक के आंकड़े जारी किए जा चुके हैं। वहीं जून के आंकड़े जारी होने के साथ ही कर्मचारियों के डीए में इजाफा से माना जा रहा है।

देखें कैलकुलेशन

Month – Da hike

  • Jan 2023 – 43.10%
  • Feb 2023 – 43.80%
  • Mar 2023 – 44.49%
  • Apr 2023 – 45.06%
  • May 2023 – 45.57%
  • Jun 2023 – ?

जून के आंकड़े जुलाई महीने में जारी किए जाएंगे

वही जून के आंकड़े जुलाई महीने में जारी किए जाएंगे। जबकि मई में ही आंकड़ा 45.57 पार कर चुका है। ऐसे में DA का 46% होना तय है। इसका लाभ 48 लाख कर्मचारियों सहित 69 लाख पेंशन भोगियों को मिलेगा।