बिजली ऑफिस में मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, कर्मचारियों ने की दोषियों पर कार्यवाही की मांग
FIR registered against those who beat up in electricity office employees demanded action against the culprits




रायपुर 16 अगस्त। कल दिनाँक 15 अगस्त 2022 को टाटीबंध जोन के अंतर्गत हीरापुर के उपभोक्ताओं के द्वारा रात्रि 10:40 बजे कॉल सेंटर ऑपरेटर किशोर पिस्दा एवं फ्यूज कॉल स्टाफ पीताम्बर पॉल एवं सोहन यादव के साथ अश्लील गाली गलौज कर मारपीट की गई एवं कॉल सेंटर के टेलीफोन को पटककर तोड़ दिया गया। उपरोक्त के खिलाफ रात्रि मे ही आमानाका पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तुरंत सभी कर्मचारियों का डॉक्टरी मुलाइज़ा एम्स हॉस्पिटल मे कराया गया एवं दोषियों संदीप मिश्रा, संदीप पॉल एवं एक अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323, 506, 427 एवं 34 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया। टाटीबंध जोन कार्यालय के सहायक यंत्री और कनिष्ठ यंत्री ने कहा कि दिन रात ड्यूटी कर रहे बिजली कर्मियों से मारपीट करना निंदनीय है। दोषीयों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।