CG Accident News : बोलेरो और ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत, बोलेरो के उड़े परखच्चे ,घटना स्थल पर ही दो सगे भाइयों की मौत......

जबरदस्त भिड़ंत, घटना स्थल पर ही दो सगे भाइयों की मौत......

CG Accident News : बोलेरो और ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत, बोलेरो के उड़े परखच्चे ,घटना स्थल पर ही दो सगे भाइयों की मौत......
CG Accident News : बोलेरो और ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत, बोलेरो के उड़े परखच्चे ,घटना स्थल पर ही दो सगे भाइयों की मौत......

कोरबा :  कटघोरा- अंबिकापुर एनएच में ट्रेलर और बोलेरो में भिड़ंत, जनकपुर के दो सगे भाइयों की मौत , सड़क पर बैठे मवेशियों की वजह से हुई घटना कोरबा। 

बीती रात कटघोरा से अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 तानाखार पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर और बोलेरो की जबरजस्त भिड़ंत हो गई।

बोलेरो चालक सहित एक अन्य की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रेलर की चपेट में आने से एक मवेशी की भी मौत हो गई। 

सड़क पर बैठे मवेशियों की वजह से यह घटना हुई। बोलेरो और ट्रेलर के बीच भयानक भिड़ंत से मौके पर ही दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

बोलेरो में सवार दो सगे भाई भरतपुर ( जनकपुर ) से अपने पिता को लेने बिलासपुर जा रहे थे। दोनों मृतक की पहचान ज्ञान दुबे व प्रेम दुबे के रूप में हुई है।

 एक का शव बोलेरो में फंसे गया था, डायल 112 व एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर बाहर निकाला। कटघोरा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।