बिग CG न्यूज: देरी से स्कूल आये शिक्षक तो सीधे होंगे सस्पेंड... नोटिस नहीं बल्कि सीधे निलंबन या कठोर कार्यवाही की तैयारी... निर्देश हुआ जारी... देखें आदेश.....

Now if any teacher is found to reach the school late, no show cause notice will be issued, direct suspension or strict disciplinary action will be taken जांजगीर-चाम्पा। अब यदि कोई भी शिक्षक स्कूल में विलंब से पहुंचना पाया जाता है तो कोई भी कारण बताओ सूचना जारी नहीं किया जायेगा। बल्कि सीधे निलंबन अथवा कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। नवागढ़ के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने यह निर्देश जारी किए हैं। सर्व संकुल प्रभारी एवं शैक्षिक समन्वयक को गंभीरता से सुनिश्चित करने कहा गया है। निर्देशित किया गया है कि संकुल के सभी शिक्षकों को सूचित करें एवं सूचना में हस्ताक्षर अवश्य करावें। यह भी कहा गया है की समयसीमा की बैठक में कलेक्टर द्वारा साफ तौर पर यह निर्देश दिया गया है।

बिग CG न्यूज: देरी से स्कूल आये शिक्षक तो सीधे होंगे सस्पेंड... नोटिस नहीं बल्कि सीधे निलंबन या कठोर कार्यवाही की तैयारी... निर्देश हुआ जारी... देखें आदेश.....
बिग CG न्यूज: देरी से स्कूल आये शिक्षक तो सीधे होंगे सस्पेंड... नोटिस नहीं बल्कि सीधे निलंबन या कठोर कार्यवाही की तैयारी... निर्देश हुआ जारी... देखें आदेश.....

Now if any teacher is found to reach the school late, no show cause notice will be issued, direct suspension or strict disciplinary action will be taken

 

जांजगीर-चाम्पा। अब यदि कोई भी शिक्षक स्कूल में विलंब से पहुंचना पाया जाता है तो कोई भी कारण बताओ सूचना जारी नहीं किया जायेगा। बल्कि सीधे निलंबन अथवा कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। नवागढ़ के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने यह निर्देश जारी किए हैं। सर्व संकुल प्रभारी एवं शैक्षिक समन्वयक को गंभीरता से सुनिश्चित करने कहा गया है। निर्देशित किया गया है कि संकुल के सभी शिक्षकों को सूचित करें एवं सूचना में हस्ताक्षर अवश्य करावें। यह भी कहा गया है की समयसीमा की बैठक में कलेक्टर द्वारा साफ तौर पर यह निर्देश दिया गया है।