CG ब्रेकिंग न्यूज : ओपी चौधरी की ऐतिहासिक बढ़त,सबसे अधिक वोटों से जीतने का बनाने वाले हैं रिकॉर्ड…OP चौधरी बोले…

रायगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओ पी चौधरी 13वें राउंड में 54000 वोटों से लीड कर रहे । ओपी चौधरी इस बार छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड बना रहे हैं। वो लगभग 54 हजार वोटों से आगे से चल रहे हैं। निर्णायक जीत की बढ़त ले चुके ओपी चौधरी ने अपनी संभावित जीत को लेकर जनता का आभार जताया है।

CG ब्रेकिंग न्यूज : ओपी चौधरी की ऐतिहासिक बढ़त,सबसे अधिक वोटों से जीतने का बनाने वाले हैं रिकॉर्ड…OP चौधरी बोले…
CG ब्रेकिंग न्यूज : ओपी चौधरी की ऐतिहासिक बढ़त,सबसे अधिक वोटों से जीतने का बनाने वाले हैं रिकॉर्ड…OP चौधरी बोले…

नया भारत डेस्क : रायगढ़  विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओ पी चौधरी14वें राउंड में 60000 वोटों से लीड कर रहे । ओपी चौधरी इस बार छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड बना रहे हैं। वो लगभग 60 हजार वोटों से आगे से चल रहे हैं। निर्णायक जीत की बढ़त ले चुके ओपी चौधरी ने अपनी संभावित जीत को लेकर जनता का आभार जताया है।

नया भारत से उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो माफिया राज चला रखा था, उसे जनता ने खत्म किया है। मीडिया से बात करते हुए ओपी ने कहा कि …

छत्तीसगढ़ में जीत का जो सर्वाधिक रिकॉर्ड था, उसे लगता है जनता के आशीर्वाद से टूट जायेगा। मैं पहले से बोलता रहा था कि भूपेश बघेल माफिया राज चला रहे हैं, जनता ने उसे खत्म किया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा क्लियर कट मैजुरेटी के साथ सरकार बना रही है। उन्हें जनता का जो आशीर्वाद मिला है, उसे कभी चुका नहीं पायेंगे।

रायगढ़ विधानसभा भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी (14) राउंड के बाद लगभग 60,000 वोटों से आगे!*

रायगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम 2023

रायगढ़ से 13वें राउंड तक बीजेपी करीब 54,000 वोट से आगे

खरसिया 13 वें राउंड तक कांग्रेस करीब 7,500 वोट से आगे

लैलूंगा 11 वें राउंड तक कांग्रेस करीब 10,000 वोट से आगे

खरसिया 15 राउंड के बाद 14493 वोट से आगे उमेश पटेल

1 रायगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओ पी चौधरी 28000 वोटो से आगे

2 लैलूंगा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिद्दार 4800 वोटो से आगे है

3 धर्मजयगढ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंग राठिया 4900 वोटो से आगे है

4 खरसिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल 9700 वोटो से आगे चल रहे है