CG में महिला ने की आत्महत्या: 7 महीने की गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर दी जान... 5 साल के बेटे ने मां को फंदे से लटका देखा... फिर जो हुआ....

Chhattisgarh News, Woman commits suicide, 7-month-old pregnant woman hanged herself, Balod

CG में महिला ने की आत्महत्या: 7 महीने की गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर दी जान... 5 साल के बेटे ने मां को फंदे से लटका देखा... फिर जो हुआ....
CG में महिला ने की आत्महत्या: 7 महीने की गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर दी जान... 5 साल के बेटे ने मां को फंदे से लटका देखा... फिर जो हुआ....

Chhattisgarh News, Woman commits suicide, 7-month-old pregnant woman hanged herself

Balod: महिला ने खुदकुशी कर ली. महिला 7 माह की गर्भवती थी. पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला बालोद थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी का है. बालोद थाना पुलिस जांच में जुटी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच में ही पता चल सकेगा कि गर्भावस्था में सबकुछ ठीक होने के बावजूद महिला ने आत्महत्या क्यों कर ली. महिला का पति मोरार जिला अस्पताल में वार्ड बॉय है.

प्रेरणा मोरार (25 वर्ष) का पहले से 5 साल का एक बच्चा है और वो अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली थी. 5 साल के बेटे को जब उसकी मां फंदे पर लटकती दिखी, तो उसने पड़ोसियों को ये बात बताई. पड़ोसी तुरंत घर पहुंचे और महिला को फांसी पर लटका देखा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारा और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पति ने बताया कि उन दोनों के बीच सबकुछ सामान्य था. किसी तरह का कोई लड़ाई-झगड़ा या विवाद नहीं था. 

 

ससुरालवालों ने भी बहू की तारीफ करते हुए कहा कि वो बहुत अच्छी महिला थी और किसी तरह का कोई विवाद परिवार में नहीं था. परिजनों और पड़ोसियों ने कहा कि प्रेरणा बहुत ही सुलझी हुई थी और अपने पति के प्रति पूरी तरह से ईमानदार थी. पति महेंद्र मोरार ने कहा कि पत्नी के साथ-साथ उनका अजन्मा बच्चा भी चला गया. महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.