CG - थाना नगरनार क्षेत्र के ग्राम तुरेनार एवम बाबूसेमरा में 10 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये...




जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर थाना नगरनार पुलिस की कार्यवाही
थाना नगरनार क्षेत्र के ग्राम तुरेनार एवम बाबूसेमरा में 10 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये
आरोपियों के पास एवं फण्ड से नगदी 10500 रुपए एवम ताश के पत्ते बरामद
नाम आरोपी :- 1. गोपीनाथ नेताम पिता देवी नाथ नेताम जाति माहरा निवासी तुरेनार
2. बलिराम कश्यप पिता अनंत राम कश्यप जाति माहरा निवासी तुरेनार
3. सूरज कश्यप पिता स्वर्गीय अंगद कश्यप जाति माहरा की निवासी ग्राम तूरेनार
4. नारायण कालसा पिता श्याम कुमार कालसा निवासी ओरना केंप आडावाल जगदलपुर
5. सोनधर कश्यप पिता शुकुलधर कश्यप निवासी ग्राम तुरेनार
6. मोहन नेताम पिता जुगधर नेताम निवासी ग्राम तुरेनार
7. प्रकाश कश्यप पिता राजू कश्यप निवासी ग्राम तुरेनार
8. बुदरू राम बघेल पिता स्वर्गीय बालू राम बघेल जाति भतरा निवासी ब़ुरूंदवाड़ा सेमरा जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
9. राजपाल भवानी पिता स्वर्गीय लखमू भवानी जाति भतरा निवासी बाबू सेमरा जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
10. बंसी बघेल पिता स्वर्गीय सुखमण बघेल जाति माहरा निवासी बुरुंदवाडा सेमरा
जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में थाना नगरनार क्षेत्र में जुआ, सट्टा पर अभियान चलाकर जुआड़ियों पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना नगरनार क्षेत्र के ग्राम तुरेनार एवम बाबूसेमरा में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरनार टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठित कर, ग्राम तुरेनार एवम बाबू सेमरा में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान 10 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनके फड़ एवं पास से 10500/-रूपये नगद, ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया।
उक्त 10 आरोपियों के विरूद्व धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(२) के तहत् अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - टामेश्वर चौहान,
उपनिरी - सतीश यदु राज
सहा.उपनिरी. - सतीश यादव महेंद्र सिंह ठाकुर सतीश तिवारी
प्रआर.- अहिलेश नाग रमेश पासवान बंधु राम बघेल
आर. - चेतन बघेल डीएसएफ आर जोगेश्वर कश्यप