Bigg Boss OTT 2 Finale: एल्विश यादव बने बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर, अभिषेक मल्हान का सपना टूटा..
बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले में एल्विश यादव ने अभिषेक मल्हान को हराकर विनर का खिलाब जीत लिया है




मुम्बई : बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले में एल्विश यादव ने अभिषेक मल्हान को हराकर विनर का खिलाब जीत लिया है। सोमवार को हुए फिनाले में टॉप 5 में जगह बनानेवाली पूजा भट्ट सबसे पहले बाहर हुईं। उनके बाद बेबिका और मनीषा भी आउट हो गईं। टॉप 3 में पहुंची मनीषा रानी को आयुष्मान और अनन्या पांडे ने बाहर किया।
आखिर में अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें लाइव वोटिंग में एल्विश यादव आगे निकल गये.... बता दें कि शो का फिनाले जियो सिनेमा ऐप पर प्रीमियर हुआ,विनर को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये भी मिलेंगे आखिरी दौर में वोटिंग लाइन खुलने के बादग्रैंड फिनाले में आयुष्मान और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन करने पहुंचे।
शो में आयुष्मान का पूजा वाला अवतार भी देखने को मिला। इसके अलावा सलमान खान ने शो में डांस किया और अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के सॉन्ग बिल्ली बिल्ली पर डांस का तड़का लगाया... फिनाले शो में कृष्णा अभिषेक जग्गू दादा बनकर आए और उन्होंने सभी को खूब हंसाया। उन्होंने मस्ती करते हुए महेश भट्ट से पूजा भट्ट का हाथ मांगा। साथ ही सभी के सामने पूजा भट्ट को प्रपोज किया।
बादशाह ने उन्हें प्रपोज कैसे करें इसकी ट्रेनिंग भी दी। दर्शकों ने उनकी कॉमेडी को खूब एंजॉय किया। शो के फिनाले में रैपर बादशाह ने एंट्री ली और अपने गानों से समां बांधा। टॉप कंटेस्टेंट्स ने उनके गानों पर खूब डांस किया। बादशाह ने कंटेस्टेंट्स की तारीफ की और उनका उत्साह बढ़ाया...