Wedding VIDEO: सजी-धजी दुल्हन को दोस्तों ने स्विमिंग पूल में फेंका.... चल रही थी हल्दी की रस्म.... फिर जो हुआ.... वीडियो देख कहेंगे, 'ऐसे दोस्त से दुश्मन अच्छे'.... देखें VIDEO......

Bride Viral Video, Wedding VIDEO, bride thrown into the swimming pool by friends,  Bride Viral Video: दुल्हन ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक दुल्हन सजी-धजी खड़ी हुई हैं और उनके दोस्त उन्हें स्विमिंग पूल में फेंक देते हैं। इन दिनों शादी का एक वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है। स्विमिंग पूल में फेंकने का ये वीडियो हल्दी की रस्म के दौरान का है। लड़की का नाम कृतिका खुराना है और उसकी हेल्दी सेरेमनी चल रही थी। उसी दौरान उसके दोस्तों ने उसे जबरन उठाया और पास में मौजूद स्विमिंग पूल में फेंक दिया। कृतिका खुराना ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें उनके दोस्त उन्हें स्विमिंग पूल में फेंक देते हैं। 

Wedding VIDEO: सजी-धजी दुल्हन को दोस्तों ने स्विमिंग पूल में फेंका.... चल रही थी हल्दी की रस्म.... फिर जो हुआ.... वीडियो देख कहेंगे, 'ऐसे दोस्त से दुश्मन अच्छे'.... देखें VIDEO......
Wedding VIDEO: सजी-धजी दुल्हन को दोस्तों ने स्विमिंग पूल में फेंका.... चल रही थी हल्दी की रस्म.... फिर जो हुआ.... वीडियो देख कहेंगे, 'ऐसे दोस्त से दुश्मन अच्छे'.... देखें VIDEO......

Bride Viral Video, Wedding VIDEO, bride thrown into the swimming pool by friends, 

 

Bride Viral Video: दुल्हन ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक दुल्हन सजी-धजी खड़ी हुई हैं और उनके दोस्त उन्हें स्विमिंग पूल में फेंक देते हैं। इन दिनों शादी का एक वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है। स्विमिंग पूल में फेंकने का ये वीडियो हल्दी की रस्म के दौरान का है। लड़की का नाम कृतिका खुराना है और उसकी हेल्दी सेरेमनी चल रही थी। उसी दौरान उसके दोस्तों ने उसे जबरन उठाया और पास में मौजूद स्विमिंग पूल में फेंक दिया। कृतिका खुराना ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें उनके दोस्त उन्हें स्विमिंग पूल में फेंक देते हैं। 

 

वहीं इस वीडियो में एक और युवती भी पहले से स्विमिंग पूल में खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। जो उन्हें संभालती हैं। इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं , एक ने लिखा कि दीक्षा पहले से ही पानी के अंदर देखभाल के लिए मौजूद है। सौम्या माहेश्वरी नाम की यूजर ने लिखा, 'तुम्हारी बहन को बहुत प्यार, तुम्हारी देखभाल के लिए वह पहले से मौजूद है।' सोशल मीडिया (Social Media) पर शादियों के एक से एक मजेदार वीडियो शेयर होते रहते हैं। इनमें कुछ वीडियो तो काफी फनी होते हैं, जिन्हें देखकर लोग जमकर ठहाके लगाते हैं।

 

देखें वीडियो