डीजल-पेट्रोल के भाव होंगे डबल?.... फूटने वाला है महंगाई बम.... एक झटके में 119 रुपये लीटर महंगा होगा पेट्रोल-डीजल!.... Oil and Gas Regulatory Authority ने की कीमतें बढ़ाने की सिफारिश.....

Economic Crisis Oil Gas Regulatory Authority Will diesel-petrol prices double 119 rupees expensive

डीजल-पेट्रोल के भाव होंगे डबल?.... फूटने वाला है महंगाई बम.... एक झटके में 119 रुपये लीटर महंगा होगा पेट्रोल-डीजल!.... Oil and Gas Regulatory Authority ने की कीमतें बढ़ाने की सिफारिश.....
डीजल-पेट्रोल के भाव होंगे डबल?.... फूटने वाला है महंगाई बम.... एक झटके में 119 रुपये लीटर महंगा होगा पेट्रोल-डीजल!.... Oil and Gas Regulatory Authority ने की कीमतें बढ़ाने की सिफारिश.....

Economic Crisis, Oil and Gas Regulatory Authority, Will diesel-petrol prices double

 

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद आम लोगों पर महंगाई की नई मार पड़ने वाली है. पाकिस्तान की आर्थिक सेहत पतली हो चुकी है तो दूसरी ओर आम लोगों के ऊपर एक और महंगाई बम फोड़ने की तैयारी चल रही है. अगर संबंधित प्रस्ताव पर अमल किया गया तो पाकिस्तान में एक झटके में डीजल-पेट्रोल के भाव (Diesel-Petrol Prices) डबल हो जाने वाले हैं. Oil and Gas Regulatory Authority (OGRA) ने डीजल-पेट्रोल के भाव बढ़ाने की सिफारिश की है. 

 

ओजीआरए का प्रस्ताव है कि पेट्रोल के भाव को 83.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम को प्रति लीटर 119 रुपये बढ़ाया जाना चाहिए. अभी पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 01 अप्रैल से 149.86 रुपये और डीजल 144.15 रुपये है. अगर सिफारिश पर अमल हुआ तो पाकिस्तान में डीजल 250 रुपये के और पेट्रोल 200 रुपये के पार निकल जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि ओजीआरए की समरी पर वित्त मंत्रालय प्रधानमंत्री के साथ परामर्श के बाद अंतिम निर्णय लेगा. पाकिस्तान में डीजल-पेट्रोल पर जीएसटी (GST) को 70 फीसदी और लेवी 30 रुपये करने को आधार बनाकर प्रस्ताव तैयार किया गया है. (Economic Crisis, Oil and Gas Regulatory Authority, Will diesel-petrol prices double)

 

अभी पाकिस्तान में डीजल-पेट्रोल पर जीएसटी की दर (GST on Diesel-Petrol) 17 फीसदी है और लेवी 30 रुपये प्रति लीटर है. अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की बात करें तो लाइट डीजल (Light Diesel) के दाम 77.31 रुपये प्रति लीटर और केरोसिन (Kerosine) के भाव 36.5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. ओजीआरए आम तौर पर दो तरह की सिफारिश करता है. पहली सिफारिश में ग्राहकों पर कर का पूरा बोझ डालने की सूरत में की जाने वाली बढ़ोतरी की बात होती है. (Economic Crisis, Oil and Gas Regulatory Authority, Will diesel-petrol prices double)