बिग CG न्यूज: NTCA ने जारी किया आदेश.... गुरु घासीदास नेशनल पार्क बैकुंठपुर अब बना टाइगर रिज़र्व.... विश्व के मानचित्र में टाइगर रिज़र्व के रूप में कोरिया का नाम आया.... देखें आदेश.....

बिग CG न्यूज: NTCA ने जारी किया आदेश.... गुरु घासीदास नेशनल पार्क बैकुंठपुर अब बना टाइगर रिज़र्व.... विश्व के मानचित्र में टाइगर रिज़र्व के रूप में कोरिया का नाम आया.... देखें आदेश.....

कोरिया। नेशनल टाइगर कंसर्वशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NTCA) ने आदेश जारी किया। गुरु घासीदास नेशनल पार्क बैकुंठपुर अब टाइगर रिज़र्व बना। एनटीसीए ने टाइगर रिज़र्व घोषित किया। गुरु घासीदास नेशनल पार्क के डायरेक्टर ने पुष्टि की। विश्व के मानचित्र में टाइगर रिज़र्व के रूप में कोरिया का नाम आया। 

भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला डब्ल्यूएलएस को टाइगर रिजर्व के रूप में घोषित किया। इस विषय में मुख्य वन्यजीव वार्डन छत्तीसगढ़ का आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि ऊपर उद्धृत विषय के लिए संदर्भ आमंत्रित किया जाता है। इस संदर्भ में, मुझे यह बताने का निर्देश हुआ है कि 01.09.2021 को आयोजित एनटीसीए की 11वीं तकनीकी समिति द्वारा "गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोरपिंगला डब्ल्यूएलएस को टाइगर रिजर्व घोषित करने" के प्रस्ताव पर विचार किया गया था। 

आदेश में आगे कहा गया है कि वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 38 वी (1) के तहत गुरु घासीदास और तमोर पिंगला डब्ल्यूएलएस को बाघ अभयारण्य के रूप में घोषित करने के प्रस्ताव को एनटीसीए की मंजूरी दी गई है। इसे मंजूरी के साथ सक्षम प्राधिकारी जारी किया जाता है। 

देखें आदेश