7th Pay commission: रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए खुशखबरी.... मोदी सरकार ने जारी किया आदेश.... इन पेंशनभोगियों को मिलेगा डीए बढ़ोतरी का फायदा.... देखें पूरी लिस्ट.....

7th Pay commission: रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए खुशखबरी.... मोदी सरकार ने जारी किया आदेश.... इन पेंशनभोगियों को मिलेगा डीए बढ़ोतरी का फायदा.... देखें पूरी लिस्ट.....

डेस्क। मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों का महंगाई राहत 1 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है, जो कि मूल वेतन और पेंशन के 17 प्रतिशत की मौजूदा दर से 11 प्रतिशत अधिक है। कैबिनेट द्वारा 14 जुलाई को लिए गए इस निर्णय पर अमल करते हुए पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इसका लाभ करीब 63 लाख पेंशनभोगियों को मिलने की उम्मीद है।

 

तीन अतिरिक्त किस्तों पर लगी थी रोक

 

कोविड-19 महामारी की वजह से पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत की तीन अतिरिक्त किस्तों पर रोक लगा दी गई थी। ये रोक जनवरी 2020 से जून 2021 तक के लिए थी। अब सरकार ने इन रोकी गई अतिरिक्त किस्तों को शामिल कर महंगाई राहत में कुल 11 फीसदी इजाफा किया है। इसके अलावा सरकार ने महंगाई भत्ता यानी डीए को भी 28 फीसदी कर दिया है। डीए में इजाफे से करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा। 

 

किन रिटायर्ड कर्मचारियों को फायदा

 

केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों (सशस्त्र बलों, अखिल भारतीय सेवाओं और रेलवे के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों सहित) को दी जाने वाली महंगाई राहत को बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया है। पेंशनभोगियों को अब महंगाई राहत 28 फीसदी की दर से मिलेगी। पहले ये 17 फीसदी की दर से मिल रही थी। ये नियम 1 जुलाई 2021 से लागू हुआ है।

 

डीए में इजाफे का फायदा

 

 

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफे का सबसे बड़ा फायदा एचआरए पर मिलने वाला है। सातवें वेतन आयोग के नियमों के मुताबिक जब महंगाई भत्ता 25 फीसदी से ज्यादा होगा तब हाउस रेंट अलाउंस में भी बढ़ोतरी होगी। अब महंगाई भत्ता 28 फीसदी है तो जाहिर तौर पर एचआरए में इजाफा होगा। इसके अलावा पीएफ के कंट्रीब्युशन की रकम बढ़ जाएगी।

 

 


ओएम में कहा गया है कि सशस्त्र सेना पेंशनभोगियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों और नागरिक पेंशनभोगियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों को रक्षा सेवा अनुमानों से भुगतान होगा। अखिल भारतीय सेवा पेंशनभोगी व पारिवारिक पेंशनभोगी, रेलवे पेंशनभोगी व परिवार पेंशनभोगी, पेंशनभोगी जो अनंतिम पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा।