चिराग सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं यातायात पुलिस द्वारा पुलवामा में हुए शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित




नया भारत सितेश सिरदार:– चिराग सोशल वेलफेयर सोसाइटी अम्बिकापुर द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा एवं यातायात पुलिस भाटापारा द्वारा पुलवामा में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में देश अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले अमर वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया | तत्पश्चात परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया की देश के पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकेंगे देश के प्रति आपके निष्ठा और समर्पण हमें सदैव आतंकवाद के विरुद्ध लड़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा | अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नम्रता साहू ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि उनके अधूरे कार्य को पूरा करके किया जा सकता है| तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखा गया कार्यक्रम को सफल बनाने में परामर्शदाता सुलोचना देवांगन ,आउटरीच वर्कर चित्ररेखा नारंग ,किरण सोनवानी, स्नेहा बघेल ,बिंदेश्वरी टंडन ,राम कुमारी चेलक एवं समस्त यातायात पुलिस स्टाफ भाटापारा का सराहनीय सहयोग रहा।