विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर बोरिंग खनन कार्य का भूमि-पूजन




जगदलपुर। संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू के प्रयासों से दूर होगी दंतेश्वरी वार्ड एवं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के पेयजल की समस्या।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर बोरिंग खनन कार्य का भूमि-पूजन।
विदित हो की दंतेश्वरी वार्ड के बोरिंग में समरसिबल पंप गिर जाने के कारण पेयजलापूर्ति बाधित हो गया था जिसपर संवेदनशील विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संज्ञान लेते हुए तत्काल बोरिंग खनन करने के निर्देश दिए थे।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है नल-जल योजना के तहत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है जहां कहीं भी समस्या है उसे दूर किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, वरिष्ठ पार्षद यशवर्धन राव, पार्षद राजपाल कसेर, पार्षद श्रीमती सविता सुरेश गुप्ता,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह वरिष्ठ नेता ओंकार जसवाल, महेश राव, राजेन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ नागरिक इंद्रजीत सिंह, सुखदेव राम मेश्राम,रौशन झा,नगर निगम के आयुक्त प्रेम कुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।