CG जलप्रपात हादसा अपडेट VIDEO : जलप्रपात में पिकनिक मनाने आये 7 लोग डूबे…3 की मौत, 3 की तलाश जारी...सभी एक ही परिवार से....रेस्क्यू जारी...देखे लेटेस्ट PHOTO और VIDEO...

Chhattisgarh Waterfall Accident Update VIDEO : 7 people who came for picnic in the waterfall drowned…3 died, search for 2 continues. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित रमदहा जलप्रपात में बड़ा हादसा हो गया है। यहां पिकनिक मनाने आए 7 लोग डूब गए हैं। सभी नहाने के लिए अंदर गए थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।

CG जलप्रपात हादसा अपडेट VIDEO : जलप्रपात में पिकनिक मनाने आये 7 लोग डूबे…3 की मौत, 3 की तलाश जारी...सभी एक ही परिवार से....रेस्क्यू जारी...देखे लेटेस्ट PHOTO और VIDEO...
CG जलप्रपात हादसा अपडेट VIDEO : जलप्रपात में पिकनिक मनाने आये 7 लोग डूबे…3 की मौत, 3 की तलाश जारी...सभी एक ही परिवार से....रेस्क्यू जारी...देखे लेटेस्ट PHOTO और VIDEO...

Chhattisgarh Waterfall Accident Update VIDEO : 7 people who came for picnic in the waterfall drowned…3 died, search for 3 continues.


छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित रमदहा जलप्रपात में बड़ा हादसा हो गया है। यहां पिकनिक मनाने आए 7 लोग डूब गए हैं। सभी नहाने के लिए अंदर गए थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य 3 लोगों की तलाश जारी है। मामला कोटाडोल थाना थाना क्षेत्र का है।

रमदहा अपडेट - डूबने वालों के नाम  

1, श्वेता सिंह पिता कमलेश सिंह 22 निवासी -  निगाही कॉलोनी 
2, हिमांशु सिंह पिता कमलेश सिंह उम्र 18 वर्ष, निगाही कॉलोनी (Dead body recovered)
3, श्रद्धा सिंह पिता कमलेश सिंह उम्र 14 साल 
4, अभय सिंह पिता योगेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष जयंत कॉलोनी 
5, ऋषभ सिंह पिता अनिल सिंह उम्र 24 साल निवासी,  माजन मोड़   (Dead body recovered)

6, सुरेखा सिंह पति ऋषभ सिंह 22 साल माजन मोड़(saved and alive)

7,  रत्नेश सिंह पिता योगेंद्र सिंह 26 साल जयंत कॉलोनी
 (Dead body recovered

दिनांक 28.08.2022 के 13.00 बजे छत्तीसगढ़ प्रांत की जिला कोरिया के थाना कोटाडोल अंतर्गत रमदहा वाटरफॉल में जिला सिंगरौली से पहुंचे पर्यटकों  में से 07 व्यक्ति पानी में डूब गए जिनमें से स्थानीय लोगों द्वारा सुलेखा सिंह पत्नी ऋषभ सिंह 22 वर्ष निवासी माजनमोड थाना नवानगर को जीवित अवस्था में पानी से बाहर निकाल लिया गया। 

स्थानीय लोगों द्वारा डूबे व्यक्तियों की तलाश प्रारंभ की गई जिसमें निम्न शव बरामद हुए हैं- 
1. हिमांशु पिता कमलेश सिंह 18 वर्ष निवासी निगाही थाना  नवानगर  सिंगरौली।
2. रत्नेश सिंह पिता योगेंद्र सिंह 26 वर्ष साकिन  जयंत थाना विंध्यनगर सिंगरौली।
3. ऋषभ सिंह पिता अनिल सिंह 24 वर्ष साकिन माजनमोड थाना नवानगर सिंगरौली।
अन्य लापता 03 व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। 
रात्रि होने के कारण बचाव कार्य बंद किया गया है जिसे कल प्रातः प्रारंभ किया जावेगा। जिला सिंगरौली पुलिस एवं प्रशासन द्वारा परिजनों के साथ सतत संपर्क बनाया गया है तथा पुलिस बल एवं अन्य संसाधन मौके पर पहुंच चुके हैं।