लड़कियों ने दिया चैलेंज: 'Girls Hostel में घुसके दिखाओ'... गर्ल्स हॉस्टल में घुसने के लिए लड़के ने लगाया ऐसा जुगाड़... वार्डन का भी चकरा गया सिर... फिर जो हुआ.....
girls gave challenge, Boy Entering Girls Hostel Viral Video डेस्क. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. गर्ल्स हॉस्टल में लड़का घुसता हुआ दिखाई दे रहा है. लड़के ने गर्ल्स हॉस्टल में घुस कर दिखाने की शर्त लगाई थी. लड़के ने मुंह पर स्कार्फ बांध बड़ी आसानी से गर्ल्स हॉस्टल में एंट्री कर ली और फिर लड़कियों के कमरे तक पहुंच गया. छात्र ने चैलेंज को तो पूरा कर लिया लकिन छात्र कि मुश्किलें बढ़ गया. मामला महाराष्ट्र के अकोला के डॉ. पंजाबराव कृषि विश्वविद्यालय का है.




girls gave challenge, Boy Entering Girls Hostel Viral Video
डेस्क. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. गर्ल्स हॉस्टल में लड़का घुसता हुआ दिखाई दे रहा है. लड़के ने गर्ल्स हॉस्टल में घुस कर दिखाने की शर्त लगाई थी. लड़के ने मुंह पर स्कार्फ बांध बड़ी आसानी से गर्ल्स हॉस्टल में एंट्री कर ली और फिर लड़कियों के कमरे तक पहुंच गया. छात्र ने चैलेंज को तो पूरा कर लिया लकिन छात्र कि मुश्किलें बढ़ गया. मामला महाराष्ट्र के अकोला के डॉ. पंजाबराव कृषि विश्वविद्यालय का है.
एक छात्र ने लड़कियों का चैलेंज को पूरा करने के लिया छात्रा के हॉस्टल में जा पहुंचा. महाराष्ट्र के अकोला स्थित कृषि विश्वविद्यालय में कुछ छात्रों को एक शर्त लगाना महंगा पड़ा. लड़कियों के हॉस्टल में मुंह पर स्कार्फ बांधकर पहुंचे छात्र का वीडियो मजाक-मजाक में वायरल हो गया, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. डॉ. पंजाबराव कृषि विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों ने अपने ही सेकंड ईयर के छात्र को चैलेंज दिया, ‘तू हमारे हॉस्टल में नहीं आ सकता.’
छात्र ने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया और लड़कियों की तरह कपड़े पहनकर और मुंह पर स्कार्फ लगाकर वह गर्ल्स रूम तक जा पहुंचा और वहां उनसे बातचीत कर गर्ल्स हॉस्टल से बाहर निकला. लड़कियों के हॉस्टल से लड़के के निकलने के दौरान किसी ने कुछ नहीं पूछा, लेकिन यह मामला तब उजागर हुआ जब युवक के ही साथी ने मोबाइल पर इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के जरिए इस मजाक की और शर्त की पोल खुल गई.