CG- BJP विधायक दल की बैठक: 9 फरवरी को पेश होगा बजट... बजट सत्र को लेकर हुआ मंथन... इन्हें मुख्य सचेतक और इन 2 विधायकों को सचेतक की जिम्मेदारी....
BJP legislative party meeting, Vidhansabha Budget Session




BJP legislative party meeting, Vidhansabha Budget Session
रायपुर। भाजपा विधायक दल की बैठक प्रदेश कार्यालय कुशभाऊ ठाकरे परिसर में हुई। भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायक दल के मुख्य सचेतक विधायक राजेश मूणत को और सचेतक कोंडागांव विधायक लता उसेंडी और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला को घोषित किया गया है। विधायक दल की बैठक में राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी संबोधित किया।
विधायक दल की बैठक पश्चात संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि विधायक दल की बैठक में विधायकों के जो सुझाव थे। वो लिए गए। विधायकों को यह भी बताया गया की राज्यपाल के अभिभाषण के ऊपर में उनको कैसे बोलना है, क्या बोलना है, बजट चर्चा में कैसे भाग लेना है, प्रश्न कैसे लगाना है, ध्यानाकर्षण कैसे लगाना है, किन विषयों में सत्ता पार्टी के विधायक भाग ले सकते हैं, किनमे नहीं ले सकते, इन सब चीजों की जानकारी विधायकों को दी गई है और उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया।
बजट सत्र सोमवार को शुरू होगा और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट नौ फरवरी को पेश किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की षष्ठम् विधान सभा का द्वितीय सत्र सोमवार, दिनांक 05 फरवरी, 2024 से प्रारंभ होकर शुक्रवार, दिनांक 01 मार्च, 2024 तक रहेगा। इस सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी। इस सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण, वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य सम्पादित किये जायेंगे।