CG- प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत... ब्वायफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की मिली लाश... 13 साल की लड़की के साथ 18 साल के युवक ने लगाई फांसी... बबूल के पेड़ पर लटके मिले दोनों... इलाके में सनसनी... पुलिस जांच में जुटी....
Chhattisgarh Boyfriend-girlfriend body found, Loving couple commits suicide by hanging Kawardha Suicide News: प्रेमी-प्रेमिका की लाश मिली है. प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला छत्तीसगढ़ के कवर्धा के पिपरिया थाना क्षेत्र का है. दोनों ही देर रात अपने घर से निकले थे. पुलिस ने दोनों के शवों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. 18 साल के लड़के ने 13 साल की लड़की के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों के शव गांव में एक ही पेड़ से लटके हुए मिले हैँ.




Chhattisgarh Boyfriend-girlfriend body found, Loving couple commits suicide by hanging
Kawardha Suicide News: प्रेमी-प्रेमिका की लाश मिली है. प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला छत्तीसगढ़ के कवर्धा के पिपरिया थाना क्षेत्र का है. दोनों ही देर रात अपने घर से निकले थे. पुलिस ने दोनों के शवों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. 18 साल के लड़के ने 13 साल की लड़की के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों के शव गांव में एक ही पेड़ से लटके हुए मिले हैं. (Chhattisgarh Boyfriend-girlfriend body found, Loving couple commits suicide by hanging, Kawardha Suicide News)
मरका गांव में बुधवार सुबह खेत जब लोग खेत में काम करने पहुंचे तो बबूल के पेड़ पर लड़का और लड़की की लाशें लटकी हुई थी. दोनों ने नाइलोन की रस्सी से फांसी लगाई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. दोनों लड़के-लड़की उसी गांव के रहने वाले हैं. लड़की नाबालिग है, जबकि लड़का 18 साल का है और उसका नाम मंगल यादव है. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. (Chhattisgarh Boyfriend-girlfriend body found, Loving couple commits suicide by hanging, Kawardha Suicide News)
पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब वे सुबह उठे, तो बच्चे घर में नहीं थे. कुछ देर तक उन्हें आसपास इधर- उधर ढूंढा. तभी गांव के बाहर लड़का- लड़की के फांसी लगाए जाने की खबर मिली. मौके पर पहुंचे, तो देखा कि उन्हीं के बच्चे हैं. दोनों के बीच प्रेम संबंध था, इस बात की भी जानकारी परिजनों को नहीं है. (Chhattisgarh Boyfriend-girlfriend body found, Loving couple commits suicide by hanging, Kawardha Suicide News)