CG- वॉशिंग मशीन में कोबरा VIDEO: वॉशिंग मशीन में बुरी तरह घंटों फंसा रहा विशालकाय सांप... फुफकारने की तेज आवाज से घबराए लोग... फिर हुआ ये... ब्लेड से काटा गया मशीन... देखें रेस्क्यू वीडियो.....
Chhattisgarh Snake Rescue Video, Cobra stuck in washing machine Korba: कोरबा जिले के बालको क्षेत्र सेक्टर 5 में बीती रात्रि 1 बजे खौफनाक मंजर देखने को मिला। सेक्टर 5 में रहने वाले संतीश कुमार मानिकपुरी का पूरा परिवार उस समय सकते में आ गया। जब कुछ सामान घर के वॉचिंग मशीन के ऊपर रख ही रहे थे। की जोरदार फनकार की आवाज़ आई। जिसको सुनते ही घर वालों के हाथ पैर फूल गए और ये समझते देर नहीं लगी की उसमे नाग सांप घुसा हैं।




Chhattisgarh Snake Rescue Video, Cobra stuck in washing machine
Korba: कोरबा जिले के बालको क्षेत्र सेक्टर 5 में बीती रात्रि 1 बजे वाशिंग मशीन में कोबरा सांप देखने को मिला। सेक्टर 5 में रहने वाले संतीश कुमार मानिकपुरी का पूरा परिवार उस समय सकते में आ गया। जब कुछ सामान घर के वॉचिंग मशीन के ऊपर रख ही रहे थे। की जोरदार फनकार की आवाज़ आई। जिसको सुनते ही घर वालों के हाथ पैर फूल गए और ये समझते देर नहीं लगी की उसमे नाग सांप घुसा हैं।
जिसके बाद घर वालों ने आस पास के लोगों को मदद के लिए उठाया और जैसे तैसे मशीन को रोड पर बाहर निकाला और रात अधिक होने की वजह से डर से कुछ कर पाने में सक्षम नहीं थे। फिर लोगों ने इसकी सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया। जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं। तब तक सभी इंतजार करने लगा।
वहीं पर बालको थाना क्षेत्र में दो सिपाही रात्रि गस्त मे थे। उनके द्वारा परेशान लोगों को देखने पर पुछा की इतनी रात आप सभी बाहर क्यू खड़े हैं तब लोगों ने बताया इस वॉचिंग मशीन में नाग सांप घुसा हैं जिसके बाद सिपाहियों को बताया गया की इसकी जानकारी सर्प मित्र को दे दिया गया हैं तब तक वो सिपाही भी वहीं खड़े रहें और इंतज़ार करने लगे आखिरकार रात के 1.30 बजे जितेन्द्र सारथी मौके स्थल पर पहुंचे और एक एक कर वॉचिंग मशीन के हिस्से को बाहर निकाला।
देखें वीडियो
देखा की विशालकाय 5 फीट का नाग सांप के सर से फस गया था और जोर जोर से आवाज़ निकालने लगा बड़ी सूझ बूझ से फिर कटर के मदद से उस जगह को काटा गया और काफ़ी मशक्कत और घंटो मेहनत के बाद आज़ाद कराया गया तब जाकर लोगों ने राहत भरी सास ली साथ ही आधी रात को मदद के लिए पहुंचने के लिए भी आभार व्यक्त किया। दुर्गा पंडालों में हो रहे गरबा में दो जगह से सांप घुसने की घटना सामने आईं हैं।
किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई पर कुछ देर के लिए गरबा नृत्य को थोड़े देर के लिए रोका गया इसलिए सभी पंडालों के समिति को आस पास विशेष रूप से सुरक्षा को ध्यान देना जरूरी हैं और जरुरत पड़ने पर तत्काल सूचना देने के लिए कहा गया हैं। जितेन्द्र सारथी ने बताया जहा लोग गरबा नृत्य में मस्त हैं वही हमारी टीम उस समय सभी की सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं और हर समय रेस्क्यू में लगे हुए हैं अपने परिवार को कम समय देने के साथ समाज के प्रति समर्पित रहते हैं।