*भाजयुमो मंडल ओड़गी के द्वारा जिलाध्यक्ष का आतिशबाजी करते हुए बाइक रैली के साथ किया गया जोरदार स्वागत ...*

संदीप दुबे

*भाजयुमो मंडल ओड़गी के द्वारा जिलाध्यक्ष का आतिशबाजी करते हुए बाइक रैली के साथ किया गया जोरदार स्वागत ...*


संदीप दुबे 

भैयाथान / ओड़गी -  भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रविन्द्र भारती का  मंडल ओड़गी में प्रथम आगमन पर भाजयुमो मंडल ओड़गी के द्वारा बाइक रैली निकालकर स्वागत किया गया । विशाल बाइक रैली कुदरगढ़ चौक से मंगल भवन ओड़गी तक युवाओं के द्वारा निकाला गया । जहां पर आतिशबाजी करते हुए पटाखों की गुंज के साथ स्वागत किया गया । इस मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष अनुप सिन्हा , भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, महामंत्री प्रवीण गुर्जर, भाजयुमो मंडल ओड़गी अध्यक्ष नीरज गुर्जर, लवकेश पैकरा , शांतनु गोयल, प्रदीप द्विवेदी , विराट प्रताप सिंह, रविन्द्र जायसवाल, सत्यनारायण सिंह, ओमीश जायसवाल, अजेंद्र गुर्जर व भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।