CG: पहले न्यूड VIDEO काॅल, फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, शख्स ने गंवाए 5 लाख, आरोपी गिरफ्तार....

First nude video call, then threat to make obscene video viral, man lost Rs 5 lakh, accused arrested

CG: पहले न्यूड VIDEO काॅल, फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, शख्स ने गंवाए 5 लाख, आरोपी गिरफ्तार....
CG: पहले न्यूड VIDEO काॅल, फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, शख्स ने गंवाए 5 लाख, आरोपी गिरफ्तार....

Crime News 

महासमुन्द। वीडियों काल कर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की ठगी करने वाले अन्तर्राज्जीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के द्वारा आपत्ति जनक वीडियो कॉल कर ठगी को अंजाम देते थे।

प्रार्थी द्वारा चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद में मोबाइल धारको मलकीत सिंह तथा उनके अन्य साथियों द्वारा वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाकर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रूपयो के मांग करने तथा कुल 5,02,100 रुपए की ठगी होने की प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 308(2) bns का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान तकनीकी सहायता से मलकीत सिंह पिता भजन सिंह उम्र 27 वर्ष ग्राम आलम के थाना सदर जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया है, जिस पर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया।

जिला पुलिस महासमुंद सभी से अपील करती है कि अज्ञात नम्बरों से विडियों काॅल आने पर सावधानी बरते, इस प्रकार की ठगी से बचे। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर नजदीकी थाना एवं सायबर टोल फ्री नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराए।