CG - आत्मानंद स्कूल में नौकरी दिलाने का झांसा: युवती के साथ हो गया ये कांड... कर्मचारी ने कहा था, चिंता न करो मैं हूं न... फिर जो हुआ....

Scam with girl to get job in Atmanand School, accused arrested

CG - आत्मानंद स्कूल में नौकरी दिलाने का झांसा: युवती के साथ हो गया ये कांड... कर्मचारी ने कहा था, चिंता न करो मैं हूं न... फिर जो हुआ....
CG - आत्मानंद स्कूल में नौकरी दिलाने का झांसा: युवती के साथ हो गया ये कांड... कर्मचारी ने कहा था, चिंता न करो मैं हूं न... फिर जो हुआ....

Crime News

बस्तर। नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने बिलासपुर से पकड़ा है। अन्य थानों में भी शिकायते है। बजाज फायनेन्स कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी अजित कुमार दीक्षित उम्र 32 वर्ष निवासी दीनदयाल कालोनी मंगला चौक बिलासपुर ने आत्मानन्द स्कूल में नौकरी लगाने का झांसा देकर 06 लाख रूपये की ठगी की थी। 

युवती ने थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि बजाज फायनेन्स कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी अजित दीक्षित आपसी जान पहचान कर वर्ष 2021,2022 में प्रार्थीया की बहन को शासकीय नौकरी आत्मानन्द स्कूल में नौकरी लगवा दूंगा कहकर कुल 06 लाख रूपये की ठगी किया। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

पुलिस टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु आरोपी की पता साजी हेतु टीम बिलासपुर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा आरोपी को बिलासपुर से उक्त आरोपी अजित कुमार पिता जगजीवन दीक्षित उम्र 32 वर्ष निवासी दीनदयाल कालोनी मंगला चौक बिलासपुर को पकड़ कर थाना बोधघाट लाकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा प्रार्थीया के साथ ठगी करना स्वीकार करने से आरोपी का मेमोरंडम कथन लेख कर उक्त आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।