CG ब्रेकिंग न्यूज : आरक्षण संशोधन विधेयक विधानसभा में पारित,छत्तीसगढ़ में आरक्षण अब 76 फ़ीसदी,जाने किस वर्ग को कितना मिला आरक्षण…
छत्तीसगढ में आरक्षण पर लाये गये दोनों विधेयक सदन में ध्वनिमत से पारित हो गये। CG Breaking News: Reservation Amendment Bill passed in Vidhansabha, reservation in Chhattisgarh is now 76%,




CG Breaking News: Reservation Amendment Bill passed in Vidhansabha, reservation in Chhattisgarh is now 76%,
रायपुर 2 दिसंबर 2022। छत्तीसगढ में आरक्षण पर लाये गये दोनों विधेयक सदन में ध्वनिमत से पारित हो गये। सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण बढ़ाने को लेकर संशोधन विधेयक को सदन में मंजूरी मिल गयी है। अब छत्तीसगढ़ में कुल आरक्षण 76% हुआ। अब अनुसूचित जनजाति को 32% आरक्षण मिलेगा। अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण मिलेगा। अनुसूचित जाति को 13% आरक्षण मिलेगा, वहीं सामान्य EWS वर्ग को 4% आरक्षण मिलेगा। विधेयक को राज्यपाल के पास आज ही भेजा जायेगा। जानकारी के मुताबिक 3 वरिष्ठ मंत्री राज्यपाल का हस्ताक्षर कराने जाएंगे।
CM भूपेश ने ट्वीट करते हुए लिखा -
छत्तीसगढ़ शैक्षणिक संस्था (प्रवेश में आरक्षण) संशोधन विधेयक, 2022 को भी विधानसभा ने सर्वसम्मति से पारित किया है।
इस विधेयक को भी आज रात वरिष्ठ मंत्रिगण महामहिम राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए लेकर जाएंगे।
मैंने सभी दलों के नेताओं से अनुरोध किया है कि वे विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जी के पास चलें और आरक्षण प्रावधानों को नौवीं अनुसूची में शामिल करने का अनुरोध करें।
हमें राज्य की जनता के हितों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देखने की ज़रूरत है।
इस संकल्प में केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है कि वह इस आरक्षण प्रावधान को नौंवी अनुसूची में शामिल करे।
मुख्य विपक्षी दल भाजपा भी इस संकल्प में साथ देती तो राज्य की जनता को और अच्छा लगता।
छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण के लिए सर्वसम्मति से पारित विधेयक को केंद्र सरकार के पास भेजने का संकल्प भी विधानसभा में पारित हो गया है।
बधाई! मनाइए उत्सव…
अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 32%, अनुसूचित जाति के लिए 13%, पिछड़ा वर्ग के लिए 27% और ग़रीबों के लिए 4% आरक्षण विधेयक को विधानसभा ने सर्वसम्मति से पारित किया है।