CG Breaking : सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, 12% जीएसटी के अतिरिक्त भार से इन्हे मुक्त करने का किया आग्रह....

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। उन्होंने 12% जीएसटी के अतिरिक्त भार से छात्रों को मुक्त करने का आग्रह किया है।

CG Breaking : सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, 12% जीएसटी के अतिरिक्त भार से इन्हे मुक्त करने का किया आग्रह....
CG Breaking : सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, 12% जीएसटी के अतिरिक्त भार से इन्हे मुक्त करने का किया आग्रह....

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। उन्होंने 12% जीएसटी के अतिरिक्त भार से छात्रों को मुक्त करने का आग्रह किया है। दरअसल जीएसटी अग्रिम निर्णय प्राधिकरण के हालिया आदेश से गरीबों व निम्न मध्यम वर्ग के पालकों पर 12% जीएसटी के अतिरिक्त भार पड़ रहा है। इसलिए सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर गेस्ट और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए 12% जीएसटी के अतिरिक्त भार से मुक्त करने का आग्रह किया है।

पत्र में कहा गया है कि, मैं आपका ध्यान बैंगलोर के जी.एस.टी. अग्रिम निर्णय प्राधिकरण (The Authority for Advance Rulings) द्वारा हाल ही पारित आदेश की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ जिसके अनुसार पेईंग गेस्ट के रूप में एवं हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को भी किराये पर 12 प्रतिशत जी.एस.टी. का भुगतान करना पड़ेगा।

प्राधिकरण के इस निर्णय से गरीब एवं निम्न मध्यम वर्ग के पालकों के लिये 12 प्रतिशत जी.एस.टी. का अतिरिक्त भार वहन करना अत्यंत कठिन होगा. क्योंकि पूर्व से ही गरीब और निम्न मध्यम वर्ग महंगाई की मार से पीड़ित है. प्राधिकरण के इस निर्णय से यह भी संभव है, अनेक गरीब प्रतिभावान छात्रों को पढ़ाई छोड़कर अपने मूल निवास स्थान वापस जाने को विवश होना पड़े।

अनुरोध है कि केन्द्र सरकार के स्तर से हस्तक्षेप कर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को 12 प्रतिशत जी.एस.टी. के अतिरिक्त भार से पूर्ववत मुक्त करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें।