कबीरधाम पुलिस अधीक्षक ने किया स्पंदन अभियान के तहत खेलकूद प्रतियोगिता शौर्य कप 2021 का आयोज

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक ने किया स्पंदन अभियान के तहत खेलकूद प्रतियोगिता शौर्य कप 2021 का आयोज

जिले में अनुविभाग स्तर पर दिनांक-20/08/2021 से दिनांक-25/08/2021 तक थाना/चौकी/ कैम्प मे खेला जाएगा विभिन्न खेल।

 

जिले में पहली बार पुलिस के अधिकारी जवान अपने परिजनों के साथ खेलों में हिस्सा लेकर उत्तर रहे हैं, मैदान पर।

 

(1) इन्डोर गेम्स :- बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, (2) आउटडोर गेम्स :- क्रिकेट, व्हालीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स :- 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 1600 मीटर दौड़, गोला फेक, जैसे विभिन्न खेलों मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे पुलिस के अधिकारी जवान तथा परिजन।

 

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी तथा कैम्प में तैनात अधिकारी/जवानों के द्वारा अपने बेहतर सेवाओं से लगातार कार्य कर अनेक प्रकार के चुनौतियों का सामना करते हैं, जिससे कहीं ना कहीं मानसिक अवसाद तनाव गहरी चिंता बनी रहती है जिससे जवानों को दूर रखना अत्यंत आवश्यक है, साथ ही कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने में अपनी अहम योगदान देने वाले कबीरधाम पुलिस के समस्त अधिकारी जवान एवं उनके परिजनों के अच्छे स्वास्थ्य तथा सुरक्षित जीवन हेतु खेल को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए खेलकूद प्रतियोगिता शौर्य कप 2021 का आयोजन कर कबीरधाम पुलिस के अधिकारी/जवानों को अवसाद और तनाव से बचाने के लिए स्पंदन अभियान दिनांक - 20/08/2021 से 25/08/2021 तक अनुविभाग स्तर का आयोजन किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर तथा उप. पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल अजीत ओगरे, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एन.के. बेंताल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोड़ला जगदीश उईके, रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा। उक्त टीम के द्वारा समस्त थाना एवं चौकी कैम्प बटालियन के प्रतिभागियों का अलग-अलग अनुविभाग में विभिन्न खेल जिसमें (1)इन्डोर गेम्स :- 1.बैडमिंटन, सिंगल, डबल, मिक्स डबल। 2. कैरम, सिंगल, डबल। 3.शतरंज सिंगल प्लेयर। (2) आउटडोर गेम्स :- 1. क्रिकेट, व्हालीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स :- 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 1600 मीटर दौड़, गोला फेक जैसे खेल का आयोजन किया गया है। जिसमें अनुविभागीय स्तर से जीत हासिल कर 1-1 टीम जिला स्तर पर खेलने कबीरधाम पहुंचेंगे साथ ही पुलिस परिवार के उन सभी बालक बालिकाओं को खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। जिनकी आयु 16 वर्ष से ऊपर है, वे सभी अपने परिजनों के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर उन सपनों को साकार कर रहे हैं जो शौर्य कप 2021 खेलकूद प्रतियोगिता से पूर्व कभी भी पुलिस विभाग में संभव नहीं हो पाया था। उक्त आयोजन से जिले के समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों एवं उनके परिजनों में अत्यंत हर्ष का माहौल है।