CG- 2 युवकों ही मौत: दर्दनाक सड़क हादसा.... ट्रक के पीछे जा घुसे स्कूटी सवार.... दोनों की मौके पर ही मौत....

Chhattisgarh Road Accident News, Two Youths Died On The Spot रायपुर. भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. दो युवक स्कूटी में सवार होकर तेजी से जा रहे थे. इसी दौरान सामने जा रहे ट्रक के पीछे जा घुसे. स्कूटी इतनी तेज रफ्तार से चल रही थी कि सामने जा रहे ट्रक की स्पीड का अंदाजा दोनों युवकों को नही लगा और देखते ही देखते स्कूटी ट्रक के पीछे घुस गई. सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दोनो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में बने ब्रिज के उपर हुआ. (Chhattisgarh Road Accident News, Two Youths Died On The Spot, Raipur)

CG- 2 युवकों ही मौत: दर्दनाक सड़क हादसा.... ट्रक के पीछे जा घुसे स्कूटी सवार.... दोनों की मौके पर ही मौत....
CG- 2 युवकों ही मौत: दर्दनाक सड़क हादसा.... ट्रक के पीछे जा घुसे स्कूटी सवार.... दोनों की मौके पर ही मौत....

Chhattisgarh Road Accident News, Two Youths Died On The Spot

 

रायपुर. भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. दो युवक स्कूटी में सवार होकर तेजी से जा रहे थे. इसी दौरान सामने जा रहे ट्रक के पीछे जा घुसे. स्कूटी इतनी तेज रफ्तार से चल रही थी कि सामने जा रहे ट्रक की स्पीड का अंदाजा दोनों युवकों को नही लगा और देखते ही देखते स्कूटी ट्रक के पीछे घुस गई. सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दोनो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में बने ब्रिज के उपर हुआ. (Chhattisgarh Road Accident News, Two Youths Died On The Spot, Raipur)

 

दुर्घटना में स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दोनों युवक मनीष देवांगन 22 साल निवासी चांगोरा भाटा, नितेश अगरकर 23 साल निवासी बड़ा अशोक नगर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सिलतरा चैकी मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. घटना के बाद पुंलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (Chhattisgarh Road Accident News, Two Youths Died On The Spot, Raipur)