Bemetara News : अवैध शराब और गांजा की बिक्री रोकने पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी से की शिकायत...
Bemetra News: Panchayat representatives complained to District Panchayat member




नया भारत डेस्क : जिला मुख्यालय बेमेतरा के आबादी के लिहाज से सबसे बड़े पंचायत कुसमी के पंचायत प्रतिनिधियों ने स्कूल परिसर के पास ही हर शाम बिकने वाले शराब और गांजा की शिकायत क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी से की,सरपंच मोहन वर्मा,उप सरपंच छत राम देवांगन,वरिष्ठ समाज सेवी जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सैकड़ो मर्तबा शिकायत के बाद भी स्थिति जस की तस है,पुलिसिया कार्यवाही मात्र शिकायत के बाद खाना पूर्ति लगती है,दोषीयो पर सख्त कार्यवाही नही होने से उनके हौसले बुलंद हैं,उल्टे गाँव में जनप्रतिनिधियों को शिकायत करने पर धमकाते हैं,जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि कलेक्टर और एस पी से मिलकर कठोर कार्यवाही की बात करेंगी,उन्होंने स्थानीय प्रतिनिधियों को आस्वस्त किया कि गाँवो की संस्कृति को खराब करने वालो पर ढिलाई की कोई गुंजाइश नही होगी,सरपंच मोहन नीरा वर्मा ने 15 वे वित्त की राशि से ग्राम पंचायत कुसमी में सी सी रोड के निर्माण के लिए मद जारी करने की मांग रखते हुए कहा कि खुले आम बिक रहे शराब और गांजा से युवाओ के साथ बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं,नशे के हालात में आये दिन मारपीट की घटना बढ़ती जा रही है,कभी अपने सिलाई के हुनर के लिए जाने जाने वाले कुसमी को बचाने की गुहार है...