CG में दिनदहाड़े चाचा की हत्या: पटवारी ऑफिस के बाहर चाचा के सिर पर पत्थर पटका... दम निकलने तक शरीर को रौंदते रहे 2 भतीजे... जमीन विवाद के चलते भतीजों ने पत्थर से कुचलकर चाचा को उतारा मौत के घाट.....

Chhattisgarh Crime, Uncle murder, stone was thrown on uncle head outside Patwari office, nephews killed uncle by crushing him with stone, 2 accused arrested

CG में दिनदहाड़े चाचा की हत्या: पटवारी ऑफिस के बाहर चाचा के सिर पर पत्थर पटका... दम निकलने तक शरीर को रौंदते रहे 2 भतीजे... जमीन विवाद के चलते भतीजों ने पत्थर से कुचलकर चाचा को उतारा मौत के घाट.....
CG में दिनदहाड़े चाचा की हत्या: पटवारी ऑफिस के बाहर चाचा के सिर पर पत्थर पटका... दम निकलने तक शरीर को रौंदते रहे 2 भतीजे... जमीन विवाद के चलते भतीजों ने पत्थर से कुचलकर चाचा को उतारा मौत के घाट.....

Chhattisgarh Crime, Uncle murder, stone was thrown on uncle head outside Patwari office, nephews killed uncle by crushing him with stone, 2 accused arrested

जांजगीर चाम्पा।️ हत्या के 02 आरोपियों को शिवरीनारायण पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुँचाया।️ जमीन विवाद के चलते भतीजों ने चाचा को मौत के घाट उतारा।️ पत्थर से कुचलकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया।️ आरोपी संतोष साहू एवं उत्तम प्रसाद साहू को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मृतक खोलबहरा साहू ग्राम तनौद का रहने वाला था। वह पारिवारिक जमीन विवाद के चलते वर्तमान में लोहर्सि(सोन) थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर में रह रहा था।

अपने जमीन का सीमांकन कराने दिनाँक 02.02.23 को ग्राम तनोद आया हुआ था। वह धनेश महिपाल के घर संचालित पटवारी कार्यालय गया था जहां पर इसके दोनों भतीजे उत्तम प्रसाद साहू और संतोष साहू पहुंचकर सीमांकन नही कराने की बात पर वाद विवाद करते हुए वही पर मारपीट शुरू कर उसके हाथ को पकड़कर खींचते हुए उसे करीब 60-70 मीटर दूर मेन रोड तनोद सरस्वती शिशु मंदिर के पास सुरित दिवाकर के दुकान के सामने ले जाकर उसे मारते हुए पटक दिए और खोल बहरा के नीचे गिरने पर संतोष साहू उसके पैर को पकड़ लिया।

 

उत्तम साहू वही पर पड़ा बड़ा सा वजनी पत्थर से उसके चेहरा,सीना और हाथ पैर में कई बार पटक पटक कर मारा जिससे खोल बहरा की मृत्यु हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए । मामले की गंभीरता को देखते हुए शिवरीनारायण स्टाफ घटनास्थल पहुंचकर घटना स्थल में पड़े एक खून लगे बड़े पत्थर को जप्त किया गया।

 

उक्त दोनों फरार आरोपियों की पतासाजी कर दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जमीन विवाद पर मृतक की हत्या करना स्वीकार किये। आरोपी संतोष साहू एवं उत्तम प्रसाद साहू दोनों निवासी ग्राम तनौद को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय पेश किया गया। जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।