CG- युवक को बाघ ने मार डाला: नदी में मछली मार रहे ग्रामीण का बाघ ने किया शिकार... जंगल में मिला शव... बाघ के आतंक से लोगों में दहशत.....
Chhattisgarh News, Tiger killed young man, Tiger attacked villager who was fishing in river, Dead body found in forest, Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur




Chhattisgarh News, Tiger killed young man, Tiger attacked villager who was fishing in river, Dead body found in forest
Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur: ग्रामीण को बाघ ने मार डाला. बाघ ने नदी में मछली पकड़ने के लिए गए एक युवक का शिकार कर लिया. बाघ ने ग्रामीण के शव को आधा खा लिया है. घटना मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेंद्रगढ़ वन मंडल के केल्हारी वन परिक्षेत्र के कछौड़ गांव की है. 2 दिनों से बाघ विचरण कर रहा हैl ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग की टीम बाघ की तलाश में सर्चिंग अभियान भी चलाएगी.
नदी के किनारे मिले युवक के शव क्षत-विक्षत शरीर का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है. कछौड़ के गुंडरू पारा निवासी बुद्धू अगरिया (32 वर्ष) गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के साथ हुंडरू नदी में मछली मारने गया था. दोनों 100 से 150 मीटर की दूरी पर मछली मार रहे थे. बुद्धू पर बाघ ने हमला कर दिया और उसे मार डाला. यह देख दूसरा ग्रामीण मौके से जान बचाकर भाग निकला. फिर उसने गांव वालों को इसकी सूचना दी. सुबह जब लोग नदी किनारे पहुंचे, तो बाघ वहीं पर मौजूद था.
इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाकर बाघ को भगाया. वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. जिस बाघ ने ग्रामीण का शिकार किया है, उसके पंजों के निशान नदी के किनारे मिले हैं. वन विभाग के कर्मचारी लगातार इस क्षेत्र में सर्चिंग कर रहे थे. साथ ही ग्रामीणों को भी शाम के बाद घर से नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही थी. युवक अपने साथी के साथ उस ओर चला गया. उसका साथी तो किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहा, लेकिन इस युवक की मौत हो गई.