CG बाबू सस्पेंड : रिश्वतखोर बाबू का VIDEO वायरल होने के बाद DEO ने लिया एक्शन,जाने मामला,देखे आदेश…

कोरबा में बीईओं आफिस में शिक्षकों से खुलेआम वसूली करता वीडियो में बाबू नजर आ रहा था। इस गंभीर प्रकरण को प्रमुखता से दिखाये जाने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और आनन फानन में बाबू पर डीईओं ने निलंबन की गाज गिरायी हैं।

CG बाबू सस्पेंड : रिश्वतखोर बाबू का VIDEO वायरल होने के बाद DEO ने लिया एक्शन,जाने मामला,देखे आदेश…
CG बाबू सस्पेंड : रिश्वतखोर बाबू का VIDEO वायरल होने के बाद DEO ने लिया एक्शन,जाने मामला,देखे आदेश…

CG Babu suspended

नया भारत डेस्क : कोरबा में बीईओं आफिस में शिक्षकों से खुलेआम वसूली करता वीडियो में बाबू नजर आ रहा था। इस गंभीर प्रकरण को प्रमुखता से दिखाये जाने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और आनन फानन में बाबू पर डीईओं ने निलंबन की गाज गिरायी हैं।

गौरतलब हैं कि कोरबा बीईओं कार्यालय में सहायक ग्रेड-2 के पद पर हरिशरण यादव पदस्थ हैं। कोरबा बीईओं संजय अग्रवाल के अनिधस्त कार्यायल में पदस्थ इस बाबू के द्वारा लगातार शिक्षकों से रिश्वतखोरी की जा रही थी। शिक्षकों के हर एक काम के लिए पैसा वसूलने का ऐसा ही विडियों एक दिन पहले सामने आया था। विडियों में कार्यायल का बाबू बकायदा वसूले गये पैसों में बीईओं को देने की बात कहता नजर आ रहा था । आज डीईओं जी.पी.भारद्वाज ने जांच में दोषी पाये गये बीईओं कार्यालय के बाबू हरिशरण यादव के खिलाफ एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया हैं।