CG गैंगरेप: लड़की को घर उठा ले गए दरिंदे....मामा के घर आई युवती से सामूहिक दुष्कर्म....जान से मारने की दी धमकी….वारदात में शामिल एक युवक और दो नाबालिग गिरफ्तार...

Chhattisgarh news Gangrape: The miscreants took the girl home. Gang raped the girl who came to her maternal uncle's house. मामा के यहां आई युवती के साथ एक युवक और दो नाबालिग लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

CG गैंगरेप: लड़की को घर उठा ले गए दरिंदे....मामा के घर आई युवती से सामूहिक दुष्कर्म....जान से मारने की दी धमकी….वारदात में शामिल एक युवक और दो नाबालिग गिरफ्तार...
CG गैंगरेप: लड़की को घर उठा ले गए दरिंदे....मामा के घर आई युवती से सामूहिक दुष्कर्म....जान से मारने की दी धमकी….वारदात में शामिल एक युवक और दो नाबालिग गिरफ्तार...

Chhattisgarh news Gangrape: The miscreants took the girl home. Gang raped the girl who came to her maternal uncle's house.

मामा के यहां आई युवती के साथ एक युवक और दो नाबालिग लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना थाना कांसाबेल क्षेत्र की है। 19 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया, 5 मई को वो अपने मामा के घर आई हुई थी। घटना वाली रात में खाना खाकर सब सो गए थे। इस दौरान पीड़िता रात 3 बजे के करीब उठी और घर के बाहर किसी काम से निकली थी, तभी गांव में रहने वाला युवक आंशु भगत अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और जबरन उसे अपने साथ ले जाने लगा। पीड़िता घबराकर जब चिल्लाना शुरू की तो उसके मुंह को हाथ से दबाकर घसीटते हुए तीनों आरोपी एक पेड़ के पास ले गये। यहां पर जान से मारने की धमकी देकर आंशु और उसके साथी ने बारी-बारी से बलात्कार किया। सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना के बाद पीड़िता को मौके पर ही छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए।

 

इधर पीड़िता अपने मामा के घर पहुंचकर इसकी शिकायत कांसाबेल थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में धारा 376, 506 के तहत अपराध दर्ज कर तत्काल आरोपी आंशु भगत और नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आंशु भगत से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, वहीं नाबालिग आरोपियों को भी बाल संप्रेषण गृह जशपुर भेजा गया है।

 

    ➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है 19 वर्षीय पीड़ित युवती अपने माता-पिता के साथ दिनांक 05.05.2022 के प्रातः में अपने मामा के घर मेहमानी में आई थी, रात्रि में घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे, उक्त युवती रात्रि लगभग 03ः00 बजे किसी कार्य से घर से बाहर निकली थी उसी दौरान आरोपी अंशु भगत अपने 02 नाबालिग साथियों के साथ मिलकर युवती को पकड़ लिये, युवती चिल्लाने का प्रयास की तो अंषु भगत ने पीड़िता के मुंह को हाथ से बंद कर घसीटते हुये जबरदस्ती एक पेड़ की नीचे ले जाकर अंशु भगत एवं 01 नाबालिग ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना घटित किया, साथ में रहा 01 नाबालिग बालक उन दोनों का सहयोग किया। पीड़िता उनसे छुड़ाकर अपने घर आ रही थी उसी दौरान तीनों मिलकर पीड़ित युवती को घटना की बात किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी दिये। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 376(डी), 506 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

  ➡️महिला संबंधी गंभीर अपराध घटित होने पर थाना कांसाबेल द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर चंद घंटे के भीतर पता-तलाश कर दबिश देकर प्रकरण के आरोपी अंशु भगत को अभिरक्षा में लिया गया एवं अन्य 02 अपचारी बालकों को संरक्षण में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त घटना को एक साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण के *आरोपी अंशु भगत उम्र 20 वर्ष निवासी टांटीडांड़* को दिनांक 06.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया एवं अपचारी बालक क्रमशः *उम्र 14 वर्ष, 16 वर्ष* से पूछताछ उपरांत बाल संप्रेषण गृह जशपुर में भेजा गया। 

 

   ➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, आरोपी को गिरफ्तार करने एवं अपचारी को संरक्षण में लेने में निरीक्षक संतोष सिंह, स.उ.नि. दिनेश पाण्डेय, आर. विनोद यादव एवं अन्य स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। (Chhattisgarh news Gangrape: The miscreants took the girl home. Gang raped the girl who came to her maternal uncle's house.)
-----000------