CG- पत्नी की हत्या: रिश्तेदार के यहां पत्नी शराब पीकर हुई टल्ली, बर्थडे पार्टी में शराब पीकर खूब नाची पत्नी, विवाद हुआ तो पति ने दी दर्दनाक मौत, सील पत्थर से महिला के सिर पर वार.....

Chhattisgarh Crime, wife murder, husband arrested, Wife got drunk at relative place, danced after drinking alcohol in birthday party बलौदाबाजार। पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। शराब पीने की बात पर वाद विवाद होना महिला की हत्या का मुख्य कारण बना। थाना सिटी कोतवाली के ग्राम नयापारा डमरू की घटना है। रिश्तेदार के यहां पत्नी ने शराब पीली। बर्थडे पार्टी में नशे में डांस करने से विवाद हुआ। सील पत्थर से महिला के सिर पर वार कर हत्या की गई। 

CG- पत्नी की हत्या: रिश्तेदार के यहां पत्नी शराब पीकर हुई टल्ली, बर्थडे पार्टी में शराब पीकर खूब नाची पत्नी, विवाद हुआ तो पति ने दी दर्दनाक मौत, सील पत्थर से महिला के सिर पर वार.....
CG- पत्नी की हत्या: रिश्तेदार के यहां पत्नी शराब पीकर हुई टल्ली, बर्थडे पार्टी में शराब पीकर खूब नाची पत्नी, विवाद हुआ तो पति ने दी दर्दनाक मौत, सील पत्थर से महिला के सिर पर वार.....

Chhattisgarh Crime, wife murder, husband arrested, Wife got drunk at relative place, danced after drinking alcohol in birthday party

बलौदाबाजार। पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। शराब पीने की बात पर वाद विवाद होना महिला की हत्या का मुख्य कारण बना। थाना सिटी कोतवाली के ग्राम नयापारा डमरू की घटना है। रिश्तेदार के यहां पत्नी ने शराब पीली। बर्थडे पार्टी में नशे में डांस करने से विवाद हुआ। सील पत्थर से महिला के सिर पर वार कर हत्या की गई। 

नाम आरोपी- फिरतु राम निषाद उम्र 32 वर्ष है। ग्राम नयापारा से मृत्यु की सूचना पर हमराह स्टाफ के घटना स्थल पहुंचने पर प्रार्थी राजेन्द्र जायसवाल पिता लाली जायसवाला उम्र 43 साल साकिन नयापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया गांव के फिरतु निषाद का रिश्तेदार गोविन्द निषाद मेरे घर पर आकर बताया कि फिरतु निषाद अपनी पत्नी को रात्रि 22/00 बजे शराब पीने की बात को लेकर वाद विवाद होकर सील पत्थर से सिर मे मारकर हत्या कर दिया गया है।

तब वह गांव के कोटवार अशोक देवदास, कृष्ण कुमार यदु तथा गांव के अन्य लोगो के साथ फिरतु निषाद उर्फ खोखसी के घर जाकर देखे तो, फिरतु निषाद की पत्नी गिरजा निषाद अपने घर के बरामदा मे लोहे के नेवाड वाली खाट मे मृत हालत मे खून से लथपथ पडी थी। 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान थाना सिटी कोतवाली से टीम गठित कर मुखबीर सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया तथा मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना मे प्रयुक्त सील पत्थर को जप्त किया गया है एवं जुर्म स्वीकार करने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड पर भेजा गया है।