*चोरी के सामान के साथ तीन अपचारी बालक और एक बालिका को गिरफ्तार किया भेजा बाल बन्दी गृह*

संदीप दुबे

*चोरी के सामान के साथ तीन अपचारी बालक और एक बालिका को गिरफ्तार किया भेजा बाल बन्दी गृह*

भैयाथान संदीप दुबे    -   बसदेई पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत शिवप्रसाद नगर के मोबाइल दुकान में तीन दिन पूर्व हुए चोरी के मामले में तीन अपचारी बालक व एक बालिका सहित चार लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से सात मोबाइल व दो पावर बैंक बरामद किया । अपचारी आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह अम्बिकापुर भेज दिया । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 जून की शिवप्रसादनगर निवासी अनिल कुशवाहा के द्वारा बसदेई चौकी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी , मोबाइल दुकान के रोशन दान का जाली और दीवार तोड़कर चोरों ने दुकान से चोरी किया गया है । उनकी शिकायत पर पुलिस ने धारा 276/21, 457 , 380 के तहत जुर्म दर्ज किया गया था , चौकी प्रभारी संजय सिंह के द्वारा मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को दी गई , जिसके बाद उनके निर्देश पर बसदेई पुलिस आरोपियों के धर पकड़ में लग गयी पुलिस ने घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिससेे कुुुछ अहम सुराग मिले जिसके आधार पर सख्ती के साथ पूछताछ किया गया , पुलिस के द्वारा मुखबिरी का भी जाल बिछाया गया साथ मे आसपास के लोगो से भी कड़ाई के साथ पूछताछ किया  , इसी दौरान एक संदेही बालक से उसके परिजनों के सामने सख्ती के साथ पूछने पर उसने धीरे धीरे सच्चाई बताया व अपने साथ तीन और लोगो के होने की बात बताई , और सब मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार किया । 
पुलिस ने आरोपियों के पास से सात नग मोबाइल , दो पावर बैंक बरामद किया । पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया ।
इस कार्यवाही में बसदेई चौकी प्रभारी संजय सिंह , एएसआई बी एन गुप्ता,  प्रधान आरक्षक वरुण तिवारी , आरक्षक अमरेंद्र दुबे , महेंद्र प्रताप सिंह , प्रदीप जायसवाल , प्रदीप साहू , व महिला आरक्षक रोशनी सिंह सक्रिय रहे ।