DA Hike बड़ी खुशखबरी! 4% बढ़ा महंगाई भत्ता, केंद्र के बराबर 38 फीसदी हुआ डीए, देखें आदेश....
Chhattisgarh DA Hike, 38 percent dearness Allowance, Good News, Dearness allowance increased by 4 percent, Chhattisgarh State Power Transmission Company increase dearness allowance रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। केंद्र के बराबर 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता किया। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के पेंशनर्स / परिवार पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की वर्तमान दर 34% को दिनांक 01.07.2022 से संशोधित किया गया है। देय मंहगाई राहत प्रतिमाह 01.07.2022 से पेंशन / परिवार पेंशन का 38% (अड़तीस प्रतिशत) होगा।




Chhattisgarh DA Hike, 38 percent dearness Allowance, Good News, Dearness allowance increased by 4 percent, Chhattisgarh State Power Transmission Company increase dearness allowance
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। केंद्र के बराबर 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता किया। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के पेंशनर्स / परिवार पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की वर्तमान दर 34% को दिनांक 01.07.2022 से संशोधित किया गया है। देय मंहगाई राहत प्रतिमाह 01.07.2022 से पेंशन / परिवार पेंशन का 38% (अड़तीस प्रतिशत) होगा।
संशोधित दर के मान से महंगाई राहत का नियमित भुगतान माह अक्टूबर 2022 के पेंशन / परिवार पेंशन के साथ किया जावेगा। माह जुलाई 2022 से सितंबर 2022 तक देय महंगाई राहत की बकाया राशि का भुगतान माह अक्टूबर, 2022 से दिसम्बर 2022 के पेंशन / परिवार पेंशन के साथ तीन समान किश्तो में किया जावेगा। पेंशन पर देय राहत की गणना मूल पेंशन अर्थात सारांशीकरण के पूर्व (Before commutation) की पेंशन पर होगी।
पावर कंपनीज के ऐसे पेंशनर्स / परिवार पेंशनर्स जिन्हें दिनांक 01.04.2009 के प्रवृत्त वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त हो रहा है की महंगाई राहत की वर्तमान दर 203% को दिनांक 01.07.2022 से बढ़ाकर 212% किया जाता है। महंगाई राहत के भुगतान हेतु गणना के लिये 50 पैसा या उससे अधिक के अंश को एक रूपये तथा 50 पैसा से कम अंश को गणना में नहीं लिया जाएगा।