छग.के बेमेतरा हत्याकांड के विरोध में भाजपा व हिंदू संगठन के आह्वान पर नगरी नगर बंद....साहू समाज ने पैदल रैली निकाल कर राज्यपाल के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन,भुनेश्वर के हत्यारों को फाँसी देने की मांग...

छग.के बेमेतरा हत्याकांड के विरोध में भाजपा व हिंदू संगठन के आह्वान पर नगरी नगर बंद....साहू समाज ने पैदल रैली निकाल कर राज्यपाल के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन,भुनेश्वर के हत्यारों को फाँसी देने की मांग...
छग.के बेमेतरा हत्याकांड के विरोध में भाजपा व हिंदू संगठन के आह्वान पर नगरी नगर बंद....साहू समाज ने पैदल रैली निकाल कर राज्यपाल के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन,भुनेश्वर के हत्यारों को फाँसी देने की मांग...

छत्तीसगढ़ धमतरी नगरी...छग.के बेमेतरा में हुए दो समुदाय के बीच हुए खूनी झड़प में एक युवक की मौत हो गयी वहीं पुलिस कर्मी सहित कुछ लोगों की घायल होने की खबर भी सामने आयी थी... जिसके विरोध में आज छग.बंद रहा...इधर हिंदू संगठन और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने सिहावा विधानसभा बंद का आह्वान किया था। इस दौरान बंद का व्यापक असर देखने को मिला...लिहाजा जरूरी और ईमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सारे प्रतिष्ठान बंद रहे...इस दौरान व्यापारियों का भी समर्थन मिला,जिसके लिये भाजपा ने लोगों का आभार जताया। इस दौरान जिला महामंत्री प्रकाश बैस,जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमल डागा,मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा,रामगोपाल साहू,हृदय साहू,नागेंद्र शुक्ला,निखिल साहू,राजेश गोसाई,संत कोठारी,नरेंद्र नाग,गुरुप्रसाद साहू,हरीश सार्वा,मन्नू लाल साहू,भूपेंद्र साहू,मनोज साहू,सुरेश कुमार साहू,सुनील निर्मलकर,यशवंत साहू,ईश्वर लाल साहू,संतोष साहू,राजा पवार,सहित लोग काफी संख्या में मौजूद रहे.....

साहू समाज के द्वारा पैदल रैली निकाल कर राज्यपाल के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन...भुनेश्वर साहू के हत्यारों को फाँसी देने की मांग...

वहीं साहू समाज ने घटना की निंदा करते हुए तहसील साहू समाज नगरी के अध्यक्ष पुनीत राम साहू,परिक्षेत्र साहू समाज नगरी अध्यक्ष राजकुमार साहू ,नगर साहू समाज नगरी अध्यक्ष ईश्वर लाल साहू के नेतृत्व में संयुक्त रूप से समाज के लोगों ने भुनेश्वर साहू के हत्यारों को फाँसी दो लिखा हुआ तख्ती हाथ में लेकर साहू सदन नगरी से पैदल रैली कर अनुविभागीय कार्यालय नगरी पहुँचे।इस दौरान नगरी एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं छग.,बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हुये साहू समाज के युवक भुनेश्वर साहू के हत्या में संलिप्त हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग किये....

इस दौरान तहसील उपाध्यक्ष अनराज साहू, सचिव सुभाष साहू, सह सचिव पेमंत साहू, हृदय साहू, धनीराम साहू, राजकुमार साहू, रामगोपाल साहू , ज्वाला प्रसाद साहू, अनिरुद्ध साहू, देऊराम साहू, योगेश साहू, गौतम चन्द्र साहू, भरत लाल साहू, बीरेंद्र साहू, सचिदानंद साहू, शेषनारायण साहू, निलम्बर साहू, लेखराम साहू, ओमप्रकाश साहू, सुरेश साहू, जन्मेजय साहू, मनहरण साहू, मनीराम साहू, जयकिशन साहू, हरीश सांर्वा, तुलाराम साहू, हीरालाल साहू, चन्द्रभान साहू, हीरेन्द्र साहू, पुरषोत्तम साहू, उधोलाल साहू, उमेश साहू, यतींद्र साहू, राजू साहू, गणेश राम साहू, संतोष साहू, सावलु राम साहू सहित साहू समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।