School College Close : स्कूल और कॉलेज रहेगे बंद, सरकारी दफ्तरों में भी रहेगी छुट्टी,सरकार ने घोषित किया अवकाश….

बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूलों और कॉलेजों में भी रहेगी छुट्टी, All Govt Office and School-College will Close on Jyotiba phule Jayanti

School College Close : स्कूल और कॉलेज रहेगे बंद, सरकारी दफ्तरों  में भी रहेगी छुट्टी,सरकार ने घोषित किया अवकाश….
School College Close : स्कूल और कॉलेज रहेगे बंद, सरकारी दफ्तरों में भी रहेगी छुट्टी,सरकार ने घोषित किया अवकाश….

School College Close

नया भारत डेस्क : महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती (11 अप्रैल) पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है।

All Govt Office and School-College will Close एक बयान के अनुसार अभी तक फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश दिया जा रहा था। इसके अनुसार मुख्‍यमंत्री गहलोत ने आमजन की भावना और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय क‍िया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड टीम राजस्थान सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने सार्वजनिक अवकाश घोषित करने संबंधित मांग की थी।(School College Close)

उल्लेखनीय है कि महात्‍मा फुले ने देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्त कराने, बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने किसानों और मजदूरों के हकों के लिए भी संगठित प्रयास किए। राज्य सरकार द्वारा 28 जनवरी को भगवान श्री देवनारायण जयंती के ऐच्छिक अवकाश को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। इससे अब राज्य में सार्वजनिक अवकाशों की संख्या 30 एवं ऐच्छिक अवकाशों की संख्या 20 हो गई है।(School College Close)