VIDEO- ट्रेन में फूट-फूटकर रोते दिखे TTE: ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहे ASI की दबंगई... बुज़ुर्ग TTE ने टोका, तो साथियों के साथ मिलकर पीट डाला... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....
TTE crying in train VIDEO, GRP ASI Assults TTE While Asking For Tain Ticket Bihar: बिना टिकट यात्रा कर रहे एक ASI ने बुजुर्ग टीटीई की पिटाई कर दी. ट्रेन के टीटीई को जवानों ने जमकर पीट दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. वीडियो में टीटीई काफी रो रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं. मामला मुंगेर-दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का है. बिहार में राजकीय रेलवे पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बिना टिकट के एसी कोच में सफर कर रहा था. जब उससे टिकट के बारे में पूछा गया तो उसने बदसलूकी करते हुए टीटीई के साथ मारपीट शुरू कर दी.
TTE crying in train VIDEO, GRP ASI Assults TTE While Asking For Tain Ticket
Bihar: बिना टिकट यात्रा कर रहे एक ASI ने बुजुर्ग टीटीई की पिटाई कर दी. ट्रेन के टीटीई को जवानों ने जमकर पीट दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. वीडियो में टीटीई काफी रो रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं. मामला मुंगेर-दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का है. बिहार में राजकीय रेलवे पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बिना टिकट के एसी कोच में सफर कर रहा था. जब उससे टिकट के बारे में पूछा गया तो उसने बदसलूकी करते हुए टीटीई के साथ मारपीट शुरू कर दी.
सुनील कुमार सिंह नाम का यह असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बख्तियारपुर जीआरपी थाने में तैनात है. बख्तियारपुर स्टेशन पर ट्रेन को रोककर ASI ने अन्य जीआरपी जवानों के साथ मिलकर टीटीई दिनेश कुमार सिंह के साथ मारपीट की. टीटीई का कहना है कि यात्री के आने के बाद मैंने ASI से सीट खाली करने के लिए कहा था, क्योंकि वह बिना टिकट के यात्रा कर रहा था. इसके बाद उसने मेरी पिटाई शुरू कर दी. टीटीई ने साथ ही आरोप लगाया कि बख्तियारपुर और मोकामा में मेरी शिकायत दर्ज नहीं की गई.
मारपीट से जख्मी टीटीई को मोकामा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस मामले को लेकर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब आधे घंटे तक बाढ़ स्टेशन पर रुकी रही. टीटीई का कहना है कि वर्दी वाले ने फोन कर बख्तियारपुर स्टेशन पर रेल पुलिस के जवानों को बुला लिया. कोच से जबरन खींचकर पिटाई कर दी. कोच में सवार कई यात्रियाें ने बीच-बचाव किया.
