Employees News: कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर.... भारी बारिश की चेतावनी.... 'वर्क फ्रॉम होम' के लिए एडवाइज़री जारी.... घर से काम करने की सलाह.... पढ़िए निर्देश......
Employees News, heavy rain warning, Work from home advisory issued नई दिल्ली। दिल्ली में सुबह आंधी और बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में आंधी के कारण पेड़ उखड़ गए और सप्ताह के पहले कार्य दिवस पर आईटीओ, डीएनडी और एम्स के पास विभिन्न जगहों पर यातायात जाम की सूचना मिली। भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारी बारिश होने की चेतावनी को देखते हुए गुरुग्राम के जिला अधिकारी ने लोगों को घर से काम करने की सलाह दी है। जिला अधिकारी ने एडवाइजरी में निजी संस्थानों / कॉर्पोरेट कार्यालयों को कहा है कि वो अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश दें।




Employees News, heavy rain warning, Work from home advisory issued
नई दिल्ली। दिल्ली में सुबह आंधी और बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में आंधी के कारण पेड़ उखड़ गए और सप्ताह के पहले कार्य दिवस पर आईटीओ, डीएनडी और एम्स के पास विभिन्न जगहों पर यातायात जाम की सूचना मिली। भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारी बारिश होने की चेतावनी को देखते हुए गुरुग्राम के जिला अधिकारी ने लोगों को घर से काम करने की सलाह दी है। जिला अधिकारी ने एडवाइजरी में निजी संस्थानों / कॉर्पोरेट कार्यालयों को कहा है कि वो अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश दें।
ताकि सड़कों पर ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। ऐसे करने से नागरिक एजेंसियों को मरम्मत कार्यों को तेजी से करने में भी मदद मिलेगी। दिल्ली और एनसीआर (Delhi and NCR) में आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं और लंबा जाम लगा हुआ है। बख्तावर चौक, एमडीआई चौक, डीएलएफ फेज 1 मेट्रो के पास का क्षेत्र, कन्हाई चौक, अग्रसैन चौक और कई अन्य इलाकों में जलभराव हो गया है। जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में भी जलभराव की समस्या हो गई है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुग्राम यातायात पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग NH 48 और जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी आज सुबह से जलभराव हो गया है। वहीं गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर लगे जाम को कम करने में लगी हुई है। इसी बीच गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर वो घर से काम कर सकते हैं, तो दफ्तार न आएं। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि, "हमारे पास वह विकल्प नहीं है, लेकिन जो ऐसा करते हैं, वे घर से काम करने के विकल्प का इस्तेमाल करने पर विचार करें। इस बीच, गुड़गांव पुलिस आपकी सहायता के लिए सड़कों पर है।"