CG- ATM कार्ड फंसाकर ठगी: फेविक्विक लगाकर फंसाया था आरक्षक का एटीएम कार्ड, आरक्षक के खाते से उड़ाए 50 हजार, दो आरोपी झारखंड से गिरफ्तार.....

Chhattisgarh Crime, ATM fraud, Accused Arrested from Jharkhand, Ambikapur: एटीम कार्ड जाम कर 50000 रू की ठगी करने के मामले में सरगुजा पुलिस को सफलता मिली. विशेष गठित टीम एवं चौकी मणिपुर के संयुक्त प्रयास से 02 आरोपियों को पलामु झारखंड से गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों ने पहले से ही एटीएम मशीन में फेविक्विक लगा रखा था. आरक्षक ने जैसे ही कार्ड डाला, वह फंस गया. इसके बाद दोनों ने उसे टोल फ्री नंबर दिया. 

CG- ATM कार्ड फंसाकर ठगी: फेविक्विक लगाकर फंसाया था आरक्षक का एटीएम कार्ड, आरक्षक के खाते से उड़ाए 50 हजार, दो आरोपी झारखंड से गिरफ्तार.....
CG- ATM कार्ड फंसाकर ठगी: फेविक्विक लगाकर फंसाया था आरक्षक का एटीएम कार्ड, आरक्षक के खाते से उड़ाए 50 हजार, दो आरोपी झारखंड से गिरफ्तार.....

Chhattisgarh Crime, ATM fraud, Accused Arrested from Jharkhand

 

Ambikapur: एटीम कार्ड जाम कर 50000 रू की ठगी करने के मामले में सरगुजा पुलिस को सफलता मिली. विशेष गठित टीम एवं चौकी मणिपुर के संयुक्त प्रयास से 02 आरोपियों को पलामु झारखंड से गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों ने पहले से ही एटीएम मशीन में फेविक्विक लगा रखा था. आरक्षक ने जैसे ही कार्ड डाला, वह फंस गया. इसके बाद दोनों ने उसे टोल फ्री नंबर दिया. 

 

जब उक्त नंबर पर कॉल लगाया तो गिरोह के तीसरे सदस्य ने ही आरक्षक से बात की और पिन नंबर पूछ लिया था. पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर कार्रवाई की गई. आरोपियों से आरक्षक का एटीएम, 36000 नगद एवं घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया गया है. आरक्षक अमित कुजुर द्वारा चौकी मणिपुर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि नया बस स्टैंड अधिकापुर के एटीएम में प्रार्थी पैसा निकालने हेतु गया हुआ था.

 

ट्राजेक्शन के दौरान एटीएम कार्ड मशीन में फस गया और पास में खड़े दो अन्य व्यक्तियों द्वारा सहयोग करने के नाम पर आरक्षक का एटीएम का पिन नंबर जानकर मौका पाकर आरक्षक के खाते से 50000 रूपये नगद आहरण कर ठगी की घटना को कारित किया गया था. रिपोर्ट पर सदर धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के धरपकड़ हेतु सततः प्रयास किया जा रहा था.

 

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया एवं घटना में प्रयुक्त कार के संबंध में जानकारी प्राप्त कर साइबर सेल के सहयोग से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर एक विशेष टीम आरोपियों की धरपकड़ हेतु पलामू झारखंड भेजी गई थी, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी अहमद रजा एवं खालिद अंसारी साकिन पलामु झारखंड की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया.

 

आरोपी द्वारा धोखाधडी कर प्रार्थी के एटीएम से 50000 रूपय कि टंगी कारित करना स्वीकार किया गया. आरोपियों के विरुद्ध अपराध संवृत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है, आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हुंडई कार 36000 रुपए नगद एवं प्रार्थी का एटीएम समेत अन्य 7 एटीएम बरामद किया गया है. आरोपियों में अहमद रजा चैनपुर जिला पलामू और खालीद अंसारी चैनपुर जिला पलामू झारखंड है.