भाजपा पार्षद के साथ निर्दलीय पार्षद ने थामा कांग्रेस का दामन संसदीय सचिव के समक्ष पार्षदों सहित कांपा के युवाओं व महिलाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश पढ़े पूरी खबर




महासमुन्द। नगरपंचायत तुमगांव के भाजपा पार्षद गजेंद्र साहू व निर्दलीय पार्षद शैलेन्द्र सेन ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों व कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर आज शनिवार को कांग्रेस में प्रवेश किया। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने पार्षद श्री साहू व श्री सेन का गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।
मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को नगरपंचायत तुमगांव के पार्षद शैलेंद्र सेन व गजेंद्र साहू संसदीय सचिव निवास पहुंचे और संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। इस दौरान अमन चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर, तोषण कन्नौजे व मानिक साहू मौजूद थे। इसी तरह आज शनिवार को ग्राम कांपा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गणेश बंजारे, रूपेश बंजारे, दिनेश बंजारे, कृष्णा, लोकेश्वर महिलांग, भोला बंजारे, रोहित, गुलाब बघेल, जगदीश मांडले, चुन्नी धृतलहरे, हेमंत कुर्रे, सीताराम विश्वकर्मा, सूर्यप्रकाश भारती, विशेषर गायकवाड़, राजकुमार गायकवाड़, सन्नी टंडन, धर्मेंद्र महिलांग सहित सोमी टंडन, मानबाई कुर्रे, शकीला बानो, कुमारी बाई कुर्रे, कल्याणी दुबे, कौशिल्या गायकवाड़ ने कांग्रेस प्रवेश किया। कांग्रेस प्रवेश करने वालों का संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।