एनटीपीसी सीपत में एम.जी आर विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने प्रबंधक को रेगुलर ड्यूटी देने व सुपरवाइजरो की मनमानी को रोकने सौपा ज्ञापन पढ़े पूरी खबर

एनटीपीसी सीपत में एम.जी आर विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने प्रबंधक को रेगुलर ड्यूटी देने व सुपरवाइजरो की मनमानी को रोकने सौपा ज्ञापन पढ़े पूरी खबर

एनटीपीसी सीपत में एम.जी आर विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने प्रबंधक को रेगुलर ड्यूटी देने सौपा ज्ञापन मालूम हो की आपके द्वारा विज्ञान निकाला गया था जिसके माध्यम से हम दूसरे जगह अपनी कामो को छोड़ कर यहाँ आये है और यहाँ महीने में 15 दिन ही कार्य दिया जा रहा है जिससे हमारा गुजारा होना संभव नहीं है। एन.टी.पी.सी सीपत से पहले हम लोग अन्य जगह पर कार्यरत थे हम लोगो ने अपना एवं अपने परिवार की भविष्य को ध्यान में रखकर बहुत उम्मीद के साथ यहाँ आये है हम लोगो को पहले महीने में 23 दिन काम दिया जाता था 
जिससे हम अपना जीवन-यापन कर रहे थे | विभाग द्वारा 1 एकड़ से अधिक वाले भू विस्थापितो को रेगुलर नौकरी व पूरा सुविधा दिया जा रहा है है एवं हमें । एक एकड़ से कम जमीन वालो को 20 वर्षो के बाद कार्य
पर रखा गया है जो कि ठेका श्रमिक अंतर्गत सीमित समय के लिये कार्यरत है।जो कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है। महिने में 15 दिन की ड्यूटी से हमारा जीवन-यापन कर पाना असंभव  है। तारपोलिंग ग्रुप में हमारे साथ में बाहरी व्यक्तियों को पैसा लेकर रखा
गया है जिसमें सुपरवाईजर और साईड इंचार्ज सम्मिलित है। जिसके वजह से हम लोगों का हाजिरी कम कर अन्य व्यक्तियों को हाजिरी बढ़ाकर दिया जा रहा है।हमें तारपोलिंग में कार्य करने के लिये रखा गया है और तारपोलिंग
के अलावा अन्य कार्य कराया जा रहा है हम लोगो को प्रताड़ित किया जा रहा है और धमकी दिया जा रहा है कि काम करना है तो करो नहीं तो काम छोड दो और गेट के बहार निकल जाओ इन्ही सभी समस्याओ को दूर करने के लिए कर्मचारियों ने प्रबंधक को ज्ञापन सौप कर जल्द सुधार करने की मांग की है