रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बड़ी घोषणाएं की और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, प्रदेश में चार नए अनुभाग और 23 नई तहसीलों का शुभारंभ किया.
Raipur: Chief Minister Bhupesh Baghel today made big announcements and took many important decisions, launched four new sections and 23 new tehsils in the state.




NBL, 31/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बड़ी घोषणाएं की और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। सीएम भूपेश ने मुख्यमंत्री आवास में बैठक के दौरान प्रदेश में चार नए अनुभाग और 23 नई तहसीलों का शुभारंभ किया, पढ़े विस्तार से...।
जानिए मुख्यमंत्री की कई अहम घोषणाएं के बारे में
- नगरीय निकायों में अधोसंरचना विकास हेतु प्रदेश की सभी नगर पालिकाओं के लिए पांच करोड़ रुपये, नगर पंचायतों के लिए तीन करोड़ रूपए के विकास कार्य स्वीकृत किए जाएंगे। इसी प्रकार प्रदेश के 14 नगर निगमों में विकास कार्य के लिए 140 करोड़ रुपये उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्रकार कुल 579 करोड़ रुपये स्वीकृत की जाएगी।
- स्थानीय स्वशासन को सशक्त करने की अवधारणा को पूरा करने के लिए सभी नगरीय निकायों के सभी पदाधिकारियों की वर्तमान वित्तीय शक्तियों को दोगुना करने की घोषणा।
- प्रदेश के नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों की मेहनत और परिश्रम का ही नतीजा है कि छत्तीसगढ़ ने तीन बार लगातार देश के स्वच्छ्तम प्रदेश का खिताब हासिल किया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के महापौरों, सभापति, नगर पालिका एवं पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पार्षदों के मानदेय को दोगुना करने की घोषणा की है।
- मुख्यमंत्री ने महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि की राशि को भी डेढ़ गुना करने की घोषणा की।
चार नए अनुभाग-
जगदलपुर जिले में तोकापाल,
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मरवाही,
सूरजपुर जिले में भैयाथान,
गरियाबंद जिले में मैनपुर को नया अनुविभाग बनाया गया है।
नयी तहसीलें
बिलासपुर जिले में सीपत और बोदरी,
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सकोला (कोटमी),
जांजगीर-चांपा जिले में अड़भार,
रायगढ़ जिले में सरिया और छाल,
कोरबा जिले में बरपाली, अजगरबहार और पसान,
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में चांदो, रघुनाथनगर और डोरा-कोचली,
सूरजपुर जिले में बिहारपुर
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में सुहेला और भटगांव,
दुर्ग जिले में अहिवारा,
बेमेतरा जिले में नांदघाट,
उत्तर बस्तर कांकेर जिले में सरोना,
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में बारसूर,
बीजापुर जिले में कुटरू और गंगालूर,
नारायणपुर जिले में छोटे डोंगर और कोहकामेटा.