*सूरजपुर भाजयुमो ने किया भटगांव विधायक निवास का घेराव , जमकर किया नारेबाजी व प्रदर्शन...*
संदीप दुबे




भैयाथान संदीप दुबे - भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश संगठन के आह्वान पर भाजयुमो सूरजपुर जिलाध्यक्ष रविंद्र भारती के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर हिसाब मांगने भटगांव विधानसभा अंतर्गत 6 मंडल के सैकड़ों भाजयुमो कार्यकर्ता भटगांव विधानसभा विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के बतरा निवास पर पहुचे। वहाँ कार्यकर्ताओ के द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। यह बता दे कि पुलिस के द्वारा विधायक निवास को बेरिकेटिंग किया गया था, कार्यकर्ताओ ने जब आगे जाना चाहा तो पुलिस ने रोकी, जिससे पुलिस के साथ जमकर झूमा-झपटी हुई। अंतः कार्यकर्ता सड़क पर बैठ नारेबाजी कर वहाँ उपस्थित नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। इस दौरान पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रही और जब कार्यकर्ता विधायक निवास से वापस चले गए तब कहीं जाकर पुलिस बल ने राहत की सांस ली।
इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार के असफलताओं, विफलताओं और वादाख़िलाफियों के कीर्तिमान के साथ ढाई वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, इन ढाई वर्षों में प्रदेश सरकार ने वादाखिलाफी करने और छत्तीसगढ़ के प्रत्येक वर्ग के साथ धोखा करने के अलावा कुछ नहीं किया हैं, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, शराबबंदी, आवास, बाड़ी, पट्टा, बिजली बिल, संपत्ति कर, फ़ूड पार्क, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सुरक्षा, बुजुर्गों को पेंशन जैसे सभी वादों को पूरा करने में प्रदेश सरकार विफल साबित हुई हैं। भाजयुमो प्रदेश सरकार से ढाई साल का हिसाब मांगेगा और जवाब देना होगा।
इस मौके पर उपस्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष व भटगांव मंडल प्रभारी अनूप सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य लोकेश पैकरा, भटगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े, भाजयुमो महामंत्री सावन गोयल,भाजयुमो उपाध्यक्ष आशीष सिंह, मंत्री सन्तलाल, सिद्धार्थ सहित सचिन तायल, राजेंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र तिवारी, मोहित राजवाड़े, ज्ञान दुबे, दीपेंद्र, विराट प्रताप सिंह, नीरज गुर्जर, भाजयुमो भटगांव अध्यक्ष राजू जायसवाल, भैयाथान युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह, संदीप दुबे, सौरभ साहू , नितिन तिवारी, अखंड प्रताप सिंह, पवन, अभिषेक, जीतू मानिकपुरी, शांतनु सिंह, हरिनंदन, अनूप जायसवाल, सुजीत कुमार, हेंमत सिंह, मोनू सिंह, कृष्णा, गोलू, रंजीत, चंदन, दशरथ, अभय जायसवाल, शिव कुमार, मनीष यादव, बृज पैकरा, भोले, ओमप्रकाश, रोहित जायसवाल, संजय देवांगन, प्रिंस जायसवाल, अजय चौधरी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।