CG News : छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल में इलाज के लिए ओपीडी में पर्चा कटाने की जरूरत नहीं, मरीज अब घर बैठे ले सकेंगे अपाइंटमेंट, जानें डिटेल.....

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े आंबेडकर अस्‍पताल में इलाज के लिए दूर-दराज से आने वाले मरीजों के लिए राहतभरी खबर है। आंबेडकर अस्‍पताल में अब मरीजों को डाक्टर को दिखाने के लिए लाइन में लगकर ओपीडी पर्चा कटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

CG News : छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल में इलाज के लिए ओपीडी में पर्चा कटाने की जरूरत नहीं, मरीज अब घर बैठे ले सकेंगे अपाइंटमेंट, जानें डिटेल.....
CG News : छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल में इलाज के लिए ओपीडी में पर्चा कटाने की जरूरत नहीं, मरीज अब घर बैठे ले सकेंगे अपाइंटमेंट, जानें डिटेल.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े आंबेडकर अस्‍पताल में इलाज के लिए दूर-दराज से आने वाले मरीजों के लिए राहतभरी खबर है। आंबेडकर अस्‍पताल में अब मरीजों को डाक्टर को दिखाने के लिए लाइन में लगकर ओपीडी पर्चा कटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अस्पताल प्रबंधन आनलाइन सुविधा शुरू करने की तैयारी में है। इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है। मरीज घर बैठे डाक्टर का अपाइंटमेंट ले सकेंगे।

ओपीडी पर्ची के लिए आभा आइडी पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इससे मरीज को टोकन नंबर मिल जाएगा। अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए अलग से टोकन काउंटर बना रहा है। कोई भी व्यक्ति एंड्राइड मोबाइल पर प्ले स्टोर से आभा ऐप डाउनलोड कर पंजीयन कर सकता है।

इसके बाद अस्पताल के काउंटर से ओपीडी पर्ची मिलेगी। इसी पर्ची के आधार पर संबंधित विभाग में इलाज करा सकेंगे। वर्तमान में ओपीडी में इलाज कराने के लिए आफलाइन पंजीयन की सुविधा है। अस्पताल की वेबसाइट से तीन साल पहले आनलाइन ओपीडी पंजीयन हो रहा था। अब आभा आइडी से आनलाइन पंजीयन से मरीजों को सुविधा होगी।