CG- 14 जुआरी गिरफ्तार: धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने… जंगल में बड़ी जुआ रेड कार्रवाई... पुलिस ने 14 जुआरियों को रंगेहाथों पकड़ा… 20 लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति जप्त.....

Chhattisgarh Crime, 14 gamblers arrested, Big gambling raid action in the forest, Police caught 14 gamblers red handed, Property worth more than Rs 20 lakh was seized रायगढ़। लैलूंगा के बगुड़ेगा फाटकडीपा जंगल में बड़ी जुआ रेड कार्रवाई की गई। 14 जुआरी को गिरफ्तार किया गया है। थाना लैलूँगा और धरमजयगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की। जुआरियों से 20 लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति जप्त की गई। जुआ फड और जुआरियों से ₹18,180 नकदी के साथ 09 मोबाइल, 3 कार और 8 दुपहिया की जप्ती की गई। एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर जिले में लगातार जुआ-सट्टा पर अभियान चलाकर कार्रवाई किया जा रहा है। 

CG- 14 जुआरी गिरफ्तार: धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने… जंगल में बड़ी जुआ रेड कार्रवाई... पुलिस ने 14 जुआरियों को रंगेहाथों पकड़ा… 20 लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति जप्त.....
CG- 14 जुआरी गिरफ्तार: धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने… जंगल में बड़ी जुआ रेड कार्रवाई... पुलिस ने 14 जुआरियों को रंगेहाथों पकड़ा… 20 लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति जप्त.....

Chhattisgarh Crime, 14 gamblers arrested, Big gambling raid action in the forest, Police caught 14 gamblers red handed, Property worth more than Rs 20 lakh was seized

 

रायगढ़। लैलूंगा के बगुड़ेगा फाटकडीपा जंगल में बड़ी जुआ रेड कार्रवाई की गई। 14 जुआरी को गिरफ्तार किया गया है। थाना लैलूँगा और धरमजयगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की। जुआरियों से 20 लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति जप्त की गई। जुआ फड और जुआरियों से ₹18,180 नकदी के साथ 09 मोबाइल, 3 कार और 8 दुपहिया की जप्ती की गई। एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर जिले में लगातार जुआ-सट्टा पर अभियान चलाकर कार्रवाई किया जा रहा है। 

 

इसी क्रम में कल शाम एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को मुखबिर से लैलूंगा के बगुड़ेगा फाटकडीपा जंगल में जुआ की सूचना पर एसडीओपी धरमजयगढ़ मार्गदर्शन पर प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके, थाना प्रभारी लैलूंगा के नेतृत्व में बनाई गई संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर सुनियोजित रूप से जुआ रेड कार्रवाई किया गया है। जानकारी अनुसार एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को सक्रिय सूत्रों से बगुड़ेगा फाटकडीपा जंगल में जुआरियों के फड लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिली।

 

एसडीओपी धरमजयगढ़ द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके को थाना लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ थाने के स्टाफ की संयुक्त टीम बनाकर रेड कार्रवाई का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रेड कर मौके पर 52 पत्ती तास से जुआ खेलते 14 जुआरियान रंगे हाथों पकड़े जिनके फड एवं पास से नगदी रक़म – 18,180 रूपये, 09 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल तथा फड के पास खड़े जुआरियों की 3 कार, 06 बाइक और 2 स्कुटी कुल जुमला रक़म – 20,19,680 रूपये का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना लैलूंगा में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।